---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ducks in Cricket: क्रिकेट में 14 तरह के होते हैं 0, जानिए डायमंड डक से लेकर किंग पेयर डक का मतलब जानिए

Ducks in Cricket: क्रिकेट में जीरो पर आउट होना वैसे तो बहुत बुरा है, लेकिन इसे और बुरा बनाने के लिए 13 तरह के अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं। आज जानते हैं क्रिकेट में जीरो के अलग-अलग 14 टाइप...

Ducks in Cricket
Ducks in Cricket

Ducks in Cricket: क्रिकेट में हर एक बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता है. जब कोई खिलाड़ी 0 पर आउट होता है तो यह पल उसके लिए निराश करने वाला होता है. जब कोई खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की भाषा में ‘डक’ कहा जाता है. डक के एक, दो नहीं बल्कि कई प्रकार होते हैं, जो बल्लेबाजों के आउट होने की स्थिति पर डिपेंड करते हैं. आइए क्रिकेट में डक के सभी प्रकारों को समझते हैं.

क्रिकेट में डक के प्रकार (Ducks in Cricket)

---Advertisement---

1. डायमंड डक

जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही 0 के स्कोर पर आउट हो जाता है, तो इसे डायमंड डक कहते हैं. यह तब होता है जब खिलाड़ी रन आउट या टाइम आउट के जरिए आउट होता है.

---Advertisement---

2. गोल्डन डक

जब कोई बल्लेबाज अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है, तो उसे गोल्डन डक कहा जाता है.

3. सिल्वर डक

सिल्वर डक तब होता है, जब बल्लेबाज दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है.

4. ब्रॉन्ज डक

जब बल्लेबाज तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है, तो इसे ब्रॉन्ज डक कहते हैं. यानी अपनी तीसरी गेंद पर 0 पर आउट होना ब्रॉन्ज डक कहलाता है.

5. रॉयल (प्लैटिनम) डक

यह डक ओपनिंग बल्लेबाज के लिए होता है. जब ओपनर बल्लेबाज किसी मैच की पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो जाता है, तो इसे रॉयल या प्लैटिनम डक कहते हैं.

6. लाफिंग डक

लाफिंग डक तब होता है, जब बल्लेबाज टीम की पारी की आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है. यह स्थिति क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती है.

7. पेयर डक

यह डक टेस्ट क्रिकेट में होता है. जब कोई बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट हो जाता है, तो इसे पेयर कहा जाता है. इसमें बल्लेबाज ने कितनी गेंदें खेलीं, यह मायने नहीं रखता.

8. किंग पेयर डक

किंग पेयर डक टेस्ट क्रिकेट में होता है. जब कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हो जाता है, तो इसे किंग पेयर डक कहा जाता है.

9. टाइटेनियम डक

टाइटेनियम डक और डायमंड डक लगभग एक जैसे होते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि टाइटेनियम डक टीम की पारी की पहली गेंद पर बिना कोई गेंद खेले आउट होने पर होता है.

10. गोल्डन गूज डक

गोल्डन गूज डक भी गोल्डन डक की तरह होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि यह किसी सीजन के पहले मैच की पहली गेंद पर आउट होने को दर्शाता है.

11. बैटिंग हैट्रिक

लगातार 3 पारियों में जीरो पर आउट होने को बैटिंग हैट्रिक कहते हैं. साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लगातार 3 मुकाबलों में जीरो पर आउट हुए थे.

12. बैटिंग डबल हैट्रिक

लगातार 4 पारियों में जीरो पर आउट होने की कंडीशन को बैटिंग डबल हैट्रिक कहते हैं.  

13. ट्रिपल बैटिंग हैट्रिक

लगातार 5 पारियों में शून्य पर आउट होने को ट्रिपल बैटिंग हैट्रिक कहते हैं.

14. क्वाड्रपल बैटिंग हैट्रिक

लगातार 6 पारियों में जीरो पर आउट होने को क्वाड्रपल बैटिंग हैट्रिक कहा जाता है. टीम इंडिया के अजीत अगरकर ने टेस्ट करियर में इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.