Duleep Trophy 2025-26: जोनल क्रिकेट की वापसी के साथ 28 अगस्त से होगा घरेलू सीजन का आगाज, इस मैदान पर होंगे सभी मुकाबले
Duleep Trophy 2025-26: दलीप ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है. बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में सभी मैच होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Duleep Trophy 2025-26: भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जाएगी. टीम इंडिया की लंबी टेस्ट सीरीज से पहले ये टूर्नामेंट तैयारी वाला मुकाबला माना जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में पारंपरिक जोनल फॉर्मेट की वापसी हुई है. यानी अब खिलाड़ी अपनी-अपनी जोन (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व) की टीमों से ही खेलेंगे. पिछले साल सिलेक्टर्स ने चार टीमों का एक अलग फॉर्मेट चुना था, लेकिन अब पुराने जोनल मुकाबले फिर से देखने को मिलेंगे.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
28 अगस्त से क्वार्टर फाइनल्स शुरू होंगे, जहां उत्तर जोन का सामना पूर्वी जोन से और मध्य जोन का सामना उत्तर-पूर्वी जोन से होगा. दक्षिण जोन और पश्चिम जोन को सीधे सेमीफाइनल में जगह दी गई है, क्योंकि ये दोनों 2023 के पिछले जोनल फॉर्मेट में फाइनलिस्ट थे. सभी मैच BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेले जाएंगे. एक ही जगह टूर्नामेंट कराने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पिचें भी रेड-बॉल क्रिकेट के लिए खास तैयार की गई हैं. सभी मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे.
युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका
दलीप ट्रॉफी हमेशा से उन घरेलू खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच रही है, जो इंडिया ए या राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के करीब होते हैं. इस साल भी कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे.
दुलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
चरण | तारीखें | टीमें | स्थान |
---|---|---|---|
क्वार्टर-फाइनल 1 | 28 – 31 अगस्त 2025 | उत्तर जोन बनाम पूर्वी जोन | बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु |
क्वार्टर-फाइनल 2 | 28 – 31 अगस्त 2025 | मध्य जोन बनाम उत्तर-पूर्वी जोन | बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2, बेंगलुरु |
सेमी-फाइनल 1 | 4 – 7 सितंबर 2025 | दक्षिण जोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 1 विजेता | बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु |
सेमी-फाइनल 2 | 4 – 7 सितंबर 2025 | पश्चिमी जोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 2 विजेता | बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2, बेंगलुरु |
फाइनल | 11 – 15 सितंबर 2025 | सेमी-फ़ाइनल 1 विजेता बनाम सेमी-फाइनल 2 विजेता | बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु |