Duleep Trophy 2025: कप्तान बनते ही गरज उठी इस खिलाड़ी के बल्ले की गूंज, शुभमन गिल की जगह संभाली है टीम की कमान
Duleep Trophy 2025: नॉर्थ जोन के लिए शुभमन गिल कप्तानी नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में उनकी जगह हरियाणा के युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई. इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन कर पहले ही मैच में शतक ठोक दिया है. पढ़िए पूरी खबर

Duleep Trophy 2025: भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का रोमांच देखने को मिल रहा है. इस बार जोनल फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट में स्टार भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को पहले टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम के लिए कप्तान बनाया गया था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वो इसका हिस्सा नहीं पाए. ऐसे में उनकी जगह जिस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई, उसने बल्ले से गर्दा छुड़ा दिया. खिलाड़ी ने पहली पारी में नाकाम होने के बाद दूसरी पारी में धमाकेदार शतक ठोका है.
💯 for North Zone Captain Ankit Kumar in Duleep Trophy 🏆 against East Zone in the 2nd Innings.#DuleepTrophy pic.twitter.com/dZ8Ly9UV6D
---Advertisement---— CricketAdda🇮🇳 (@Criktalks) August 30, 2025
दोहरे शतक की तरफ बढ़े अंकित
हरियाणा के बेहतरीन युवा बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी कर रहे हैं. शुभमन गिल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनको टीम की कमान सौंपी गई है. पहले ही मैच में बल्ला जमकर गरजा. पहली पारी में 30 रन ही बना पाए अंकित ने दूसरी पारी में अपना दम दिखाया. उन्होंने 264 गेंदों का सामना करते हुए 168 रन बनाए हैं और अभी भी वो क्रीज पर बने हुए हैं. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके साथ-साथ दिल्ली के युवा खिलाड़ी यश ढुल ने भी शानदार 133 रनों की पारी खेली.
अंकित कुमार के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने खेले 36 मैचों की 61 पारियों में 37.08 की औसत से 2151 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं.
मैच में नॉर्थ जोन का दबदबा
पहली पारी में नॉर्थ जोन के सभी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बराबरी का योगदान दिया. जिसके दम पर टीम ने 405 रनों का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी के बाद ईस्ट जोन बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुई. कप्तान रियान पराग कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 39 रन बनाकर आउट हो गए. टीम ने पहली पारी में महज 56 ओवर खेले और 230 रन बनाए. नॉर्थ की तरफ से आकिब नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में महज 28 रन खर्च किए. फिलहाल, नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 388 रन बना लिए हैं और बढ़त 563 रनों की हो चुकी है.