Duleep Trophy 2025: सेमीफाइनल में लगा रनों का अंबार, 27 साल बाद हुआ ऐसा अद्भुत कारनामा
Duleep Trophy 2025: टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो कि आज से 27 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है. साल 1998 में पहली बार ये कमाल मध्य प्रदेश की टीम ने किया था जो कि इस बार सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने किया है. पढ़िए पूरी खबर

Duleep Trophy 2025: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट दलीप ट्रॉफी की धूम देखने को मिल रही है. टूर्नामेंट का सफर 6 टीमों के साथ शुरू हुआ था लेकिन अब सिर्फ 2 टीमें ही बची हैं. 11 सितंबर से टूर्नामेंट का फाइनल सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जाएगा. इससे पहले सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया. इसी के साथ एक ऐसा अद्भुत कारनामा भी किया जो कि घरेलू क्रिकेट में 27 साल पहले हुआ था. ये कमाल अब तक केवल 2 बार ही हो पाया है. आइए आपको भी बताते हैं इस कमाल के रिकॉर्ड के बारे में…
Central Zone Match Drawn Central Zone took first innings lead (Qualified) #WZvCZ #DuleepTrophy #SF2 Scorecard:https://t.co/785jSUbFdr
---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2025
कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया शतक
सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले गए मैच में एक कमाल का रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला. सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में 600 रनों का पहाड़ खड़ा किया लेकिन टीम के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया. 27 साल से घरेलू क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फर्स्ट क्लास मैच में 600 या उससे ज्यादा रन बने हों लेकिन टीम के किसी भी बल्लेबाज ने 100 रन न बनाए हों. साल 1998 में पहली बार रणजी ट्रॉफी के मैच में मध्य प्रदेश की तरफ से ये कमाल हुआ था.
सेंट्रल जोन ने फाइनल में पक्की की जगह
वेस्ट जोन के खिलाफ इस मैच में सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने कमाल का फॉर्म दिखाया. टीम के लिए 6 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. शुभम शर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. कप्तान रजत पाटीदार ने 77 रन बनाए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 87 रन बनाए.
बल्लेबाजों के इस दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने फाइनल में सीधे तौर पर जगह पक्की कर ली है. रजत पाटीदार की कप्तान में सेंट्रल जोन का सामना अब फाइनल में साउथ जोन के खिलाफ होगा.