Duleep Trophy 2025 Final: इन 2 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव प्रसारण
Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल के मुकाबले पूरे हो चुके हैं. अब फाइनल का मैच किन टीमों के बीच होगा और इसका लाइव प्रसारण कहां देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं.

Duleep Trophy 2025 Final: भारत का प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का नया सीजन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 6 टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में अब केवल 2 टीमें रह गई हैं, जिनके बीच फाइनल की जंग देखने को मिलेगी. पहले सेमीफाइनल में अजहरुद्दीन की कप्तानी में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को हरा फाइनल का टिकट पक्का किया तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन ने रजत पाटीदार की कप्तानी में वेस्ट जोन को पछाड़ा. ऐसे में इस साल दलीप ट्रॉफी की खिताबी जंग के लिए सेंट्रल जोन और साउथ जोन की टीमें आमने-सामने होंगी.
N Jagadeesan against North Zone in the semi-final of the #DuleepTrophy: 197 & 52* 🌟
South Zone have qualified for the final on the basis of first-innings lead 💯
Scorecard: https://t.co/eIPsr6vs2E pic.twitter.com/sF5QeswYQJ---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2025
कब खेला जाएगा फाइनल का मैच?
दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है और इसी के चलते फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इस बार दलीप ट्रॉफी का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस से हुई आलोचना के बाद तय किया गया कि फाइनल का लाइव प्रसारण किया जाएगा. स्टार नेटवर्क पर फैंस फाइनल का मैच लाइव देख पाएंगे.
सेमीफाइनल के दोनों मैच रहे ड्रॉ
टूर्नामेंट के एक भी मैच में हार-जीत का नतीजा नहीं निकल पाया और सभी मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. ऐसी स्थिति में पहली पारी में ज्यादा रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है. सेमीफाइनल में भी यही देखने को मिला. सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 600 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में वेस्ट जोन 438 रन ही बना पाई और वहीं टीम का सफर खत्म हो गया.
दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 361 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ जोन ने 536 रन बनाए और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.