दुनिया भर में आलोचना के बाद टूटी BCCI की नींद, अब इस चैनल पर होगा दलीप ट्रॉफी का LIVE प्रसारण
Duleep Trophy 2025: घरेलू टूर्नामेंट के लाइव प्रसारण को लेकर बवाल मचने के बाद अब बीसीसीआई ने इसका लाइव टेलीकास्ट करवाने का फैसला किया है. फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा आइए आपको भी बताते हैं...

Duleep Trophy 2025: भारत का घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी इन दिनों खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के साथ ही भारत में इस सीजन के घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में कई स्टार भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं और फैंस उनको एक्शन में देखना चाहते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हो पा रहा है क्योंकि बोर्ड की तरफ से इसका लाइव प्रसारण किसी चैनल पर नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर फैंस के अंदर काफी गुस्सा देखने को मिला है. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के फाइनल का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
🚨 GOOD NEWS FOR CRICKET FANS 🚨
– Duleep Trophy final will be telecasted live on Star Sports. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/y9BOAuqTzg---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी
बीसीसीआई की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर अब साफ कर दिया गया है कि दलीप ट्रॉफी के फाइनल का प्रसारण लाइव किया जाएगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “दलीप ट्रॉफी के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. ब्रॉडकास्टर के साथ हमारा एग्रीमेंट हो गया है जिसके तहत घरेलू क्रिकेट 100 दिनों के लिए लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके तहत अब सभी घरेलू टूर्नामेंट लाइव कवर किए जाएंगे. बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को भी पूरा महत्व देती है और इसी के चलते बड़े नाम यहां खेलते हुए भी नजर आते हैं.”
कब होगा दलीप ट्रॉफी का फाइनल?
क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खत्म होने के बाद 4 सितंबर से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. इसके बाद फाइनल मैच 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों का कोई लाइव प्रसारण नहीं होगा, केवल फाइनल मैच के लिए लाइव टेलीकास्ट की बात कही गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर फूटा था फैंस का गुस्सा
इंग्लैंड के दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया की कोई भी सीरीज नहीं है. सभी फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए देखना चाहते थे, लेकिन इसका भी लाइव प्रसारण न होने के चलते उनका गुस्सा फूट पड़ा था. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट किए गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसपर संज्ञान लेते हुए फाइनल के लाइव प्रसारण की बात कही है.