Duleep Trophy 2025 का क्यों नहीं हो रहा लाइव प्रसारण? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
Duleep Trophy 2025: घरेलू सीजन की शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन फैंस इस बार इसका लाइव टेलीकास्ट नहीं देख पा रहे हैं. इसको लेकर फैंस बीसीसीआई पर लगातार भड़क रहे हैं. लेकिन इसका प्रसारण क्यों नहीं हो रहा है, सामने आई बड़ी वजह

Duleep Trophy 2025: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बाद फैंस अपने चहेते भारतीय खिलाड़ियों को देखने के लिए तरस रहे हैं. 28 अगस्त से घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो चुकी है लेकिन फैंस इस टूर्नामेंट को लाइव नहीं देख पा रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन इसे लेकर बीसीसीआई पर फैंस का भारी गुस्सा फूटा. दलीप ट्रॉफी भारत में रणजी ट्रॉफी के बाद दूसरे नंबर का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है लेकिन इसके बाद भी इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण न होना, हर किसी के लिए हैरान करने वाला है. इसी बीच टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण क्यों नहीं हो रहा है इसे लेकर चौंकाने वाली वजह सामने आई है. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है इसके पीछे का कारण…
Ready, set, cricket! 🏏
New Domestic Season, renewed energy, fresh battles – it all starts with the #DuleepTrophy 🙌
Follow all the live scores only on https://t.co/pQRlXkBIEE 💻 and the BCCI Official Apps 📱@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/y3501wpuUw---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 27, 2025
केवल फाइनल का ही होगा लाइव टेलीकास्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, टूर्नामेंट के लाइव प्रसारण को लेकर बीसीसीआई और लाइव ब्रॉडकास्टर के बीच कॉन्ट्रैक्ट की वजह सामने आ रही है. एक सूत्र ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, “बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर के बीच फिक्स दिनों के लिए लाइव टेलीकास्ट का कॉन्ट्रैक्ट होता है. ऐसे में बोर्ड को इसे बड़ी ही सावधानी से मैनेज करना होता है. इसी के तहत केवल दलीप ट्रॉफी के फाइनल का ही टीवी पर लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. लेकिन फैंस के नजरिए से इसमें सुधार की जरूरत है.”
सोशल मीडिया पर भड़क उठे थे फैंस
28 अगस्त, गुरुवार से शुरू हुए टूर्नामेंट को कहीं भी लाइव नहीं देख पाने के चलते फैंस के अंदर काफी नाराजगी देखी गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर बीसीसीआई पर लगातार सवाल किए. हालांकि किसी को भी सामने आई इस वजह का पता नहीं था. बीसीसीआई सूत्र ने खुद माना कि इसमें सुधार की जरूरत है.
इस बार टूर्नामेंट एक बार फिर से बदलाव के बाद जोनल फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे. फिलहाल, 4 टीमों 2 अलग-अलग मैचों में क्वार्टर फाइनल का मैच खेल रही हैं. ईस्ट जोन का मैच नॉर्थ जोन से हो रहा है तो वहीं नॉर्थ ईस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से चल रहा है.