Duleep Trophy 2025: श्रेयस, जायसवाल, सरफराज जैसे खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE मुकाबले
Duleep Trophy 2025: 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस रेड बॉल टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे स्टार बल्लेबाज धमाल मचाते नजर आएंगे. यहां जानिए दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. 28 अगस्त से शुरू हो रहे इस घरेलू टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें करीब 90 खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. इनमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं. दलीप ट्रॉफी एक बार फिर से अपने पुराने जोनल फॉर्मेट में लौट आई है, जिससे इस टूर्नामेंट में गजब का रोमांच देखने को मिलने वाला है. तो आइए जानते हैं आप दलीप ट्रॉफी के मुकाबले कब और कहां लाइव देख पाएंगे.
जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी
दलीप ट्रॉफी 2025-26 सीजन जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस प्रतिष्ठित रेड-बॉल टूर्नामेंट भारत के 6 जोन- नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ग्राउंड में होगी और फाइनल मैच भी इसी मैदान पर 11 सितंबर से खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत क्वार्टर फाइनल राउंड से होगी, जहां कुल 4 टीमों के बीच 2 मैच खेले जाएंगे. पहला क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्थ और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सेट्रल और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. इसके बाद 4 सितंबर से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.
Ready, set, cricket! 🏏
New Domestic Season, renewed energy, fresh battles – it all starts with the #DuleepTrophy 🙌
Follow all the live scores only on https://t.co/pQRlXkBIEE 💻 and the BCCI Official Apps 📱@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/y3501wpuUw---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 27, 2025
दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
क्वार्टर फाइनल 1 नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन | 28 अगस्त-31 अगस्त | COE |
क्वार्टर फाइनल 2 सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन | 28 अगस्त-31 अगस्त | COE |
सेमीफाइनल 1 साउथ जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 1 विनर | 4 सितंबर-7 सितंबर | COE |
सेमीफाइनल 2 वेस्ट जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 2 विनर | 4 सितंबर-7 सितंबर | COE |
फाइनल | 11 सितंबर-14 सितंबर | COE |
कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार 9:30 बजे शुरू होंगे. जबकि 9 बजे टॉस किया जाएगा. दलीप ट्रॉफी के किसी भी मैच लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं.
Power-packed performances, rising stars, and a thrilling finish — 2024-25 Duleep Trophy was nothing short of electric 😮
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 27, 2025
Relive ⏪ some of the best moments from the last season as we gear up for #DuleepTrophy 2025-26 🔥@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UPq8pEsFqd
दलीप ट्रॉफी 2025 की सभी टीमें
साउथ जोन: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुरना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर.
ईस्ट जोन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषि, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी.
वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अरज़ान नागवासवाला.
नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजुरिया, आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कालसी, निशांत संधू, साहिल लोतरा, मयंक डागर, युधवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधवाण.
सेंट्रल जोन: ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवर, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सरांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद.
नॉर्थ-ईस्ट जोन: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, जेहु एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, आशीष थापा, सेदेझली रूपेरो, कर्णाजित युमनाम, हेम छेत्री, पाल्ज़ोर तमांग, अर्पित सुभाष भाटेवारा (विकेटकीपर), आकाश चौधरी, बिश्वरजित कोन्थौजम, फीरोइजाम जोतिन, अजय लमबम सिंह.