Duleep Trophy 2025: मोहम्मद शमी की वापसी, वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, इस टीम में एक साथ मिली जगह
Duleep Trophy 2025: भारत के उभरते स्टार वैभव सूर्यवंशी और दिग्गज मोहम्मद शमी को एक ही टीम में जगह मिली है. शमी 28 अगस्त को मैदान पर नजर आ सकते हैं.

Duleep Trophy 2025: क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा. पूरे एक साल बाद वो रेड बॉल क्रिकेट में नजर आएंगे. इस दिग्गज को दलीप ट्रॉफी 2025 की टीम ईस्ट जोन में जगह मिली है. शमी के अलावा युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला है, हालांकि वो बतौर स्टैंडबाय प्लेयर रखे गए हैं.
दाएं हाथ के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी करीब 1 साल बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में लौटे हैं. इस दिग्गज ने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था. शमी भारतीय टीम के लिए आखिरी बार वनडे में दिखे थे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें कीवी टीम को मात देकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. उन्होंने उस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 9 शिकार किए थे.
टीम इंडिया में वापसी पर नजर
मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौर पर जगह नहीं मिली थी. कहा गया था कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था. टी20 में वो आखिरी बार 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ नजर आए थे. अब शमी घरेलू क्रिकेट में कमाल करके टीम इंडिया में वापस लौटना चाहेंगे.
ईशान किशन की कप्तानी में खेलेंगे शमी
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की कमान ईशान किशन को मिली है. अभिमन्यु ईश्वरन उप-कप्तान चुन गए हैं. इस टीम में शमी की मौजूदगी से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलना तय है. टीम में शमी के अलावा मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं टीम में आईपीएल स्टार रियान पराग का नाम भी है. उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी, विराट सिंह और शरणदीप सिंह जैसे होनहार युवा भी हैं. ईस्ट जोन की टीम अपने 28 अगस्त को नॉर्थ जोन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.
🚨 MOHAMMED SHAMI RETURNS TO ACTION 🚨
— Gyanu Gautam (@gyanudatt8) August 2, 2025
Shami is set to feature in the Duleep Trophy, representing East Zone under the leadership of Ishan Kishan. 💥 pic.twitter.com/7h1GNvIdlT
वैभव को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में जगह
आईपीएल 2025 से पहचान पाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे. हालांकि उनका नाम उन छह खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें ईस्ट जोन ने स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. इस युवा ने हाल में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ वनडे में रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था और छक्कों की बारिश की थी. वैभव को फिलहाल मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली, लेकिन स्टैंडबॉल में उन्हें शामिल किया जाना इस बात का संकेत है कि सेलेक्टर्स शायद उन्हें बिना प्रेशर के धीरे-धीरे सीनियर क्रिकेट में लाना चाहते हैं.
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी– मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, वजह जान फैंस को लगेगा झटका
ENG vs IND 5th Test: जाते-जाते इतिहास रच गए KL Rahul, ओवल टेस्ट में हासिल की ये खास उपलब्धि