---Advertisement---

 
क्रिकेट

16 चौके, 3 छक्के… जिसे CSK ने ठुकराया, उसने दलीप ट्रॉफी में मचाया तहलका, डबल सेंचुरी से सिर्फ 3 कदम रह गया दूर

Duleep Trophy 2025: तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोहरे शतक लगाने से महज 3 रन से चूक गए. साउथ जोन की ओर से खेल रहे जगदीशन ने पहली पारी में नॉर्थ जोन के खिलाफ 197 रन की पारी खेली.

N Jagadeesan
N Jagadeesan

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन और नॉर्थ जोन की टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता, लेकिन वह दोहरा शतक लगाने से चूके गए.

साउथ जोन की ओर से खेल रहे जगदीशन ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन के खिलाफ 197 रनों की पारी खेली. वह डबल सेंचुरी लगाने से बस 3 रन दूर थे और तभी वह रन आउट हो गए.

---Advertisement---

डबल सेंचुरी से चूके जगदीशन

साउथ जोन की पहली पारी में एन जगदीशन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ओपनिंग करने उतरे जगदीशन ने पहले 184 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह उनका फर्स्ट क्लास करियर में 11वां शतक रहा. हालांकि, वह यहीं नहीं रुके और जुझारू बल्लेबाजी करते हुए दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं.

उन्होंने 352 गेंदों का सामना करते हुए 197 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी इस शानदार पारी के बदौलत साउथ जोन की टीम ने मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और खबर लिखे जाने तक टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 476 रन बना लिए हैं.

---Advertisement---

जगदीशन को CSK ने ठुकराया

गौरतलब है कि एन जगदीशन ने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. डेब्यू सीजन में उन्होंने 5 मैच खेले और 33 रन बनाए थे. वहीं, 2022 सीजन में उन्हें 2 मैचों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने CSK के लिए कुल 13 मैच खेले और 18 की औसत से 162 रन बनाए.

हालांकि, आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. फिर KKR ने उन्हें खरीदा और 2023 सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 89 रन बनाए. हालांकि, आईपीएल 2025 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

इंग्लैंड दौरे पर मिली थी टीम इंडिया में जगह

नारायण जगदीशन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा, उन्होंने 64 लिस्ट ए मैचों में 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं.

उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5वें मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था. उन्हें चौथे टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली और वह डेब्यू नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए ये खिलाड़ी UAE पहुंची टीम इंडिया, जानें कब शुरू होगी प्रैक्टिस

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.