बड़े-बड़े कप्तानों को पीछे छोड़, कप्तानी की नई ऊंचाइयां छू रहे रजत पाटीदार, साल भर में खेलेंगे तीसरा फाइनल
रजत पाटीदार साल भर के अंदर एक बार फिर से बतौर कप्तान एक बड़ा फाइनल खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. आरसीबी को आईपीएल का खिताब दिलाने के बाद अब इस टूर्नामेंट में भी वो खिताब से महज एक कदम ही दूर हैं. पढ़िए पूरी खबर

भारत में जब भी सफल कप्तानों को याद किया जाएगा तो ऐसे बहुत कम ही खिलाड़ी होंगे जिनका नाम हर किसी की जुबान पर होगा. इस लिस्ट में अब एक और नाम धीरे-धीरे शुमार होता जा रहा है. ये नाम किसी और का नहीं बल्कि इसी साल आरसीबी को खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार का है. लगभग साल भर के अंदर कप्तानी करते हुए पाटीदार तीसरा बड़ा फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं. उनकी टीम सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 11 सितंबर से साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच दलीप ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा.
Rajat Patidar is Treat to watch 🩷🥹.
Some Snapshots from his yesterday,'s batting ❤️. pic.twitter.com/aeB2Lcsvtm---Advertisement---— CHIKU JI❤️ (@MaticKohli251) September 6, 2025
बतौर कप्तान पाटीदार का तीसरा फाइनल
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाया था. हालांकि टीम को फाइनल में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनको आईपीएल में आरसीबी की कमान सौंपी गई. फ्रेंचाइजी के 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए उन्होंने खिताब दिलाया.
दलीप ट्रॉफी में वो सेंट्रल जोन की कप्तानी के लिए पहली पसंद नहीं ते लेकिन कप्तान ध्रुव जुरेल की तबियत खराब होने के बाद उनको ये जिम्मेदारी सौंपी गई और टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अगर वो टीम को खिताब जिता देते हैं तो उनके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होगी.
कप्तान के साथ बल्ला भी गरजा
दलीप ट्रॉफी 2025 में कप्तानी में तो रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला ही लेकिन बल्ले से भी उन्होंने धमाल मचाया है. इस सीजन टूर्नामेंट में खेली अभी तक सभी पारियों में उन्होंने 50+ स्कोर बनाया है. पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने शतक ठोक 125 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 66 रन बनाए. इसके बाद सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 70 मैचों की 119 पारियों में 44.30 की औसत से 5006 रन बनाए हैं.