---Advertisement---

 
क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: यशस्वी-श्रेयस हुए फ्लॉप, ऋतुराज का गरजा बल्ला, सेमीफाइनल में इतनी गेंदों पर ठोक दिया शतक

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ दिया है. वहीं, इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

Duleep Trophy 2025, Ruturaj Gaikwad Century: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ दिया है. वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए ऋतुराराज ने सेंट्रल जोन के खिलाफ 131 गेंदों पर शतक लगाया और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. ऋतुराज का यह शतक वक्त आया, जब टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक

दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच बीसीसीआई ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंट में खेला जा रहा है. वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके. महज 10 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में लग रही थी.

---Advertisement---

हालांकि, चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतर ऋतुराज गायवाड़ ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. ऋतुराज ने 131 गेंदों में शतक पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. यह उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वीं सेंचुरी है. खबर लिखे जाने तक ऋतुराज ने पहली पारी में 157 गेंदों पर नाबाद 121 रन बना लिए हैं. अब तक उनके बल्ले से 16 चौके निकले. टीम का स्कोर 5 विकेट पर 237 रन है.

यशस्वी-श्रेयस ने किया निराश

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्ट जोन की पारी की शुरुआत करने हार्विक देसाई के साथ मैदान पर उतरे थे, लेकिन वह सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं और खलील अहमद की गेंद पर LBW आउट हो गए. उनके साथी ओपनर हार्विक भी मात्र 1 रन बनाकर चलते बने. जबकि आर्या देसाई ने 39 रन और शम्स मुलानी ने 18 रन बनाए.

वहीं, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी को बेताब श्रेयस अय्यर सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली पारी में अच्छी लय में नजर आए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. श्रेयस ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली. उन्हें भी खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया और वह क्लीन बोल्ड हो गए.

ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी में दम दिखाएंगे ये 7 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज दौरे से पहले तय होगा भविष्य

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.