Duleep Trophy 2025 Semifinal: टीम इंडिया 10 सितंबर को एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले कई भारतीय स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हालांकि, दलीप ट्रॉफी के समीफाइनल मुकाबले के पहले दिन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता तो कई ने निराश किया. दलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन की टीम ने 6 विकेट पर 363 रन बना लिए. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 184 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. श्रेयस ने 25 रन तो यशस्वी सिर्फ 4 रन बना सके. वहीं, साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन एन जगदीशन ने नाबाद 148 रन बनाए, जिसके बदौलत टीम ने स्टंप्स तक 3 विकेट पर 297 रन बना लिए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.