Duleep trophy 2025: घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार श्रेयस अय्यर, इस टीम में आ सकते हैं नजर
Duleep trophy 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2025–26 की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होगी. भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं.

Duleep trophy 2025: इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अंग्रेजों से लोहा ले रही है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में चल रहा है. इस बीच टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी खबर आई है. ये स्टार खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर नजर आ सकता है. अय्यर घरेलू सीजन 2025-26 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की है. 28 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में अय्यर वेस्ट जोन के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर ने फरवरी 2024 के बाद से इंटरनेशनल टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 में अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, जहां टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी, क्योंकि चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को प्राथमिकता दी थी.
अय्यर के अलावा ये खिलाड़ी भी आ सकते हैं नजर
अब जब घरेलू सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है तो अय्यर मैदान में वापसी को बेताब नजर आ रहे हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक, अय्यर के अलावा सरफराज खान, शिवम दुबे और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी खुद को दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया है.
🚨 SHREYAS IYER IN DULEEP TROPHY 🚨
– Shreyas Iyer has expressed his availability to take part in the upcoming Duleep Trophy 2025. (from Express Sports). pic.twitter.com/A2q5jnUIul---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) August 1, 2025
इन खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की खबर
दलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के साथ मौजूद कई भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की खबर भी है. रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज जैसे नाम इस बार दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि वे लंबे घरेलू सीजन के लिए खुद को तरोताजा रख सकें.
दलीप ट्रॉफी की सभी टीमें
1. साउथ जोन
2. सेंट्रल जोन
3. वेस्ट जोन
4. ईस्ट जोन
5. नार्थ जोन
6. नार्थ ईस्ट जोन
कब होगा दलीप ट्रॉफी का फाइनल?
दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी और 15 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा. इस सीजन के सभी मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट इस बार नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है. पिछले साल ये टूर्नामेंट भारत ए, बी, सी और डी टीमों के बीच हुआ था, लेकिन इस बार इसे फिर से इंटर जोनल फॉर्मेट में लाया गया है.
रणजी ट्रॉफी 2025 कब से शुरू होगी?
दलीप ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट का मेन इवेंट रणजी ट्रॉफी 15 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसका पहला चरण 19 नवंबर तक चलेगा. दूसरा चरण जनवरी 2026 से शुरू होगा. पूरा घरेलू कैलेंडर 3 अप्रैल 2026 को सीनियर वीमेंस इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी के साथ समाप्त होगा. मतलब ये कि फैंस के लिए यह सीजन भरपूर एक्शन, नई उम्मीदों और पुराने सितारों की वापसी का गवाह बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 19 मैचों में से 17 हारे: 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम की हालत खराब, टी20 विश्व कप 2026 में क्या होगा?
‘सुसाइड करना चाहता था…’ धनश्री वर्मा से तलाक और धोखा देने आरोप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी