---Advertisement---

 
क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: 6 टीमें, 5 मुकाबले, 1 वेन्यू, 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के बारे में A to Z डिटेल

Duleep Trophy 2025: 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच बेंगलुरु के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा. 28 अगस्त से 15 सितंबर के बीच कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव की पूरी डिटेल्स.

Duleep Trophy
Duleep Trophy

Duleep Trophy 2025 Schedule: भारत के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक दलीप ट्रॉफी का नया सीजन शुरू होने वाला है. दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस बार भी यह टूर्नामेंट इंटर जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2025 सीजन में कुल 6 जोन की टीमें हिस्सा लेंगी.

2025 दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से 15 सितंबर के बीच बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा. इस दौरान कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जो कि नॉकआउट फॉर्मेट में होगा. तो चलिए आपको बताते हैं दलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

---Advertisement---

दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलेंगी 6 टीमें

2025 दलीप ट्रॉफी के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को एक ही जोन की टीमों में बांटा जाएगा. इससे छोटे या कम विकसित राज्यों के प्रभावशाली खिलाड़ियों को श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ अपने खेल को निखारने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन शामिल हैं. बता दें कि, साउथ और वेस्ट जोन टीमों को 2025 सीजन के लिए डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिली है.

  • नॉर्थ जोन
  • साउथ जोन
  • ईस्ट जोन
  • वेस्ट जोन
  • सेंट्रल जोन
  • नॉर्थ-ईस्ट जोन

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2025 में सभी जोन टीमें कई राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो इस प्रकार हैं-

नॉर्थ जोनसाउथ जोनसेंट्रल जोनईस्ट जोननॉर्थ-ईस्ट जोनवेस्ट जोन
चंडीगढ़आंध्र प्रदेशछत्तीसगढअसमअरुणाचल प्रदेशबड़ौदा
दिल्लीगोवामध्य प्रदेशबिहारमणिपुरगुजरात
हरयाणाहैदराबादरेलवेबंगालमेघालयमहाराष्ट्र
हिमाचल प्रदेशकर्नाटकराजस्थानझारखंडमिजोरममुंबई
जम्मू और कश्मीरकेरलउत्तराखंडओडिशानगालैंडसौराष्ट्र
पंजाबपांडिचेरीउतार प्रदेशत्रिपुरासिक्किम
सर्विसेसतमिलनाडुविदर्भ

28 अगस्त से होगा पहला क्वार्टर फाइनल

2025 दलीप ट्रॉफी में 2 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल होगा. पहला क्वार्टर फाइनल नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच 28 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 4 से 7 सितंबर खेले जाएंगे. वहीं, 11 सितंबर से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1)28 अगस्त – 31 अगस्तसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2)28 अगस्त – 31 अगस्तसेंटर ऑफ एक्सेलेंस ग्राउंड बी
सेमीफाइनल 14 सितंबर – 7 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 24 सितंबर – 7 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस ग्राउंड बी
फाइनल11 सितंबर – 14 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस

कहां देख सकते हैं लाइव?

दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा, आप मोबाइल या लैपटॉप पर जियो हॉटस्टार एप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ओवल टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.