Duleep Trophy: एशिया कप ने बढ़ाई इन टीमों की मुश्किलें, बीच सीजन ही साथ छोड़ सकते हैं ये 5 स्टार खिलाड़ी
Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगी, जबकि 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होना है. ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ी एशिया कप में खेलने के लिए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को बीच में ही टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

Duleep Trophy 2025: 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 सीजन का आगाज होने वाला है. इस रेड बॉल घरेलू टूर्नामेंट में कई भारतीय सितारे मैदान पर उतरने वाले हैं, जिसमें शुभमन गिल, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गिल की कप्तानी वाली नॉर्थ जोन और ईशान की अगुवाई वाली ईस्ट जोन टीमों के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा.
हालांकि, दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को होगा, जबकि 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में कुछ भारतीय स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच ही छोड़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में एशिया कप के लिए बीच सीजन ही अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
1. शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कराने में कामयाब रहने वाले भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को नॉर्थ जोन टीम की कमान सौंपी गई है. गिल टूर्नामेंट के पहले मैच में ईस्ट जोन के खिलाफ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन वह शायद इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच खेल पाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. करीब एक साल बाद गिल की टी20 टीम में वापसी होने वाली है. हालांकि, नॉर्थ जोन की टीम ने गिल के बैकअप भी तैयार रखा है. गिल की गैरमौजूदगी में शुभम रोहिल्ला टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं.
2. यशस्वी जायसवाल
गिल की तरह, यशस्वी जायसवाल की भी भारत की एशिया कप टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. जायसवाल को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में शामिल किया गया है, जो 4-7 सितंबर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेल सकते हैं. बता दें कि, जायसवाल ने जुलाई 2024 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि, आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.
3. श्रेयस अय्यर
भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. अय्यर को दलीप ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर की अगुवाई वाली वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद है. अय्यर घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं.
4. अर्शदीप सिंह
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम में शामिल किया गया है. डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले अर्शदीप को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना लगभग तय है. ऐसे में अर्शदीप दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ सकते हैं.
5. हर्षित राणा
नॉर्थ जोन का एक और खिलाड़ी हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी को बीच में ही छोड़ सकते हैं. हर्षित ने अब तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला है, जो इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह प्लेइंग इलेवन में जरूर चुने जाएंगे, लेकिन सिलेक्टर्स उन्हें एशिया कप टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बैकअप के तौर पर शामिल कर सकते हैं.
Here's a look at the squads for Duleep Trophy 2025#indiancricketteam #duleeptrophy #shubmangill #dhruvjurel #ishankishan #shardulthakur #coti🇮🇳 #bharatarmy pic.twitter.com/5ONgE649SM
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 8, 2025