Duleep Trophy 2025: अय्यर की वापसी ,सरफराज को भी मौका, शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में जलवा दिखाएंगे ये 5 स्टार
Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट के लिए शार्दुल ठाकुर को कप्तानी सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर और सरफराज खान समेत 5 बड़े स्टार खेलते हुए नजर आएंगे.

Duleep Trophy 2025: भारतीय टीम एक तरफ इंग्लैंड के दौरे पर अपना दम दिखा रही है तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत भी होने जा रही है. 28 अगस्त से रेड बॉल घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई बड़े भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव करते हुए बीसीसीआई ने इस बार जोनल फॉर्मेट में आयोजन करने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन की टीम के लिए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर, सरफराज समेत ये 5 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
2025/26 Duleep Trophy West Zone Squad : Shardul Thakur (C), Yashasvi Jaiswal, Shreyas Lyer, Sarfaraz Khan, Ruturaj Gaikwad, Shams Mulani , Tanush Kotian, Tushar Deshpande, D Jadeja, Saurabh Nawale, Harvik Desai, Aarya Desai, Jaymeet, Arzan Nagwaswala.#DuleepTrophy #Cricket pic.twitter.com/op8YO9NzrS
---Advertisement---— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) August 1, 2025
शार्दुल की कप्तानी में उतरेंगे ये 5 स्टार
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है. उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. वेस्ट जोन की टीम को इस बार सीधे सेमीफाइनल में जगह दी गई है और टीम अपना पहला मुकाबला 4 सितंबर से खेलती हुई नजर आएगी.
श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली कप्तानी
श्रेयस अय्यर बीते कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि उनको वेस्ट जोन की कप्तानी क्यों नहीं सौंपी गई है. इसके लिए आपको बता दें कि 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत भी होने जा रही है और वो टीम इंडिया के लिए उसमें खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसी के चलते उनकी जगह शार्दुल का टीम का कप्तान बनाया गया है. शार्दुल ठाकुर ने भी मुंबई की टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया है.
दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की पूरी टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।