IND vs ENG सीरीज के बीच हुआ इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान, 5 मैचों का घमासान, नजर आएंगे भारतीय स्टार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच दलीप ट्रॉफी 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े अहम बदलाव किए हैं. 5 मैचों में इस टूर्नामेंट में इस बार कई बड़े भारतीय स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे.

Duleep Trophy 2025-26 भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी बीच भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले नॉकआउट होंगे और कुल 5 मैचों का ये टूर्नामेंट होगा. 28 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक होगा. इसी के साथ इस बार दलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे.
🚨2025/26 Domestic Season Schedule🚨
The Duleep Trophy will open the 2025-26 domestic season in late August
For all white-ball tournaments, the head-to-head clause has been replaced & net run rate will determine which team advances in case of equal points#BCCI #cricket #ICC pic.twitter.com/H2kwL3DACh---Advertisement---— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) June 15, 2025
ये 6 टीमें होंगी आमने-सामने
इस बार दलीप ट्रॉफी में 2 टीमों को सीधे तौर पर सेमीफाइनल में जगह दी गई है तो वहीं 4 टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी. साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम को सेमीफाइनल में जगह दी गई है. पहला क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच होगा तो वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जाएगा. इस दोनों मैचों में जो भी टीम जीत हासिल करेंगी सेमीफाइनल में उनका मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमों से होगा.
भारतीय स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर
दलीप ट्रॉफी रेड बॉल क्रिकेट में एक अहम घरेलू टूर्नामेंट है. पिछले साल टूर्नामेंट में ऐसी जोनल टीमें नहीं थी. नेशनल सेलेक्टर्स ने 4 टीमें बनाई थीं जिनके नाम इंडिया ए, बी, सी और डी था. इस बार हुई बैठक में एक बार फिर से इसे जोनल फॉर्मेट में करने का फैसला लिया गया. भारतीय घरेलू क्रिकेट के कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट में अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. साउथ जोन की तरफ से इसको लेकर टीम का ऐलान भी कर दिया है और तिलक वर्मा को कप्तानी सौंपी गई है.
दलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) 28 अगस्त से 31 अगस्त
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) 28 अगस्त से 31 अगस्त
सेमीफाइनल 1 मैच – 4 सितंबर से 7 सितंबर
सेमीफाइनल 2 मैच – 4 सितंबर से 7 सितंबर
फाइनल मैच – 11 सितंबर से 15 सितंबर