---Advertisement---

 
क्रिकेट

Duleep Trophy History: किसने ठोके सबसे ज्यादा रन, किसके नाम मोस्ट विकेट? यहां जानिए दलीप ट्रॉफी से जुड़ी 8 बड़ी बातें

Duleep Trophy 2025:  दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले जाएंगे और सभी मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होंगे।

Duleep Trophy 2025
Duleep Trophy 2025

Duleep Trophy 2025: आज यानी 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. 1961 में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट पहले 50 साल तक जोनल फॉर्मेट में हुआ, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका फॉर्मेट बदल गया, हालांकि इस बार टूर्नामेंट दोबारा जोनल फॉर्मेट में लौटा. इस बार 4 टीमों के बीच खिताब की जंग होगी. 28 अगस्त से शुरू होने वाला इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सिंतबर से 14 सितंबर तक चलेगा. सभी मुकाबले सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

जब हम इस टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालते हैं तो कई दिलचस्प बातें नजर आती हैं.सबसे पहले बात करें सफल टीम की तो वो वेस्ट जोन है.  मुंबई वेस्ट जोन में आता है और मुंबई शुरुआत से भारतीय क्रिकेट का सेंटर रहा है, इसलिए वेस्ट जोन इस टूर्नामेंट की सफल टीम है.

---Advertisement---

रजणी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें

  • वेस्ट जोन- 19 खिताब
  • नॉर्थ जोन- 18 टाइटल
  • साउथ जोन- 13 खिताब
  • सेंट्रल जोन- 6 ट्रॉफी
  • ईस्ट जोन- 2 बार चैंपियन बनी

रणजी ट्रॉफी के इतिहास से जुड़ी 8 बड़ी बातें

  • दलीप ट्रॉफी का आगाज सबसे पहले 1961 में हुआ था. तब लेकर अब तक ये 61 बार खेली जा चुकी है. खास बात ये है कि 55 बार दलीप ट्रॉफी का आगाज जोनल फॉर्मेट में हुआ था.
  • 2002 से जोन की जगह ग्रुप से टीमें बनाई गई थीं.
  • इस टूर्नामेंट में साल 2016 से लेकर 2020 तक इंडिया रेड, ब्लू, और ग्रीन टीमों ने शिरकत की.
  • साल 2016 में पहली बार दलीप ट्रॉफी में पिंक बॉल का यूज हुआ था और डे नाइट मैच कराए गए थे.
  • 2024 में इंडिया ए, बी, सी और डी टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार ये जोनल फॉर्मेट में वापस लौट आई है.
  • दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बैटर वसीम जाफर के नाम है, जिन्होंने 2545 रन किए हैं. उन्होंने साल 1999 में ईडन गार्डन्स के मैदा पर नॉर्थ जोन के खिलाफ नाबाद 173 रन कूट थए.
  • दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने बॉले गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी हैं, जिन्होंने 126 शिकार किए.
  • दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अंशुमन गायकवाड के नाम है, जिन्होंने 9 सेंचुरी जमाई थीं.

ये भी पढ़ें: DPL 2025: मनी ग्रेवाल के ‘पंजे’ के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दर्ज की बड़ी जीत, ईस्ट दिल्ली राइडर्स को रौंदा

रियान पराग को मिली असम टीम की कप्तानी, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.