2 शतक, 2 फिफ्टी, दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार का कोहराम, फाइनल में गर्दा उड़ा दिया
Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी के फाइनल में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उनके इस शतक के दम पर टीम ने मैच में अपनी बढ़त बना ली है.

Duleep Trophy 2025: आरसीबी को आईपीएल 2025 का खिताब दिला के 17 साल के सूखे को खत्म करने वाले रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी में छा गए हैं. वो इस समय जिस भी टीम पर हाथ रख दें, उसे चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते एक साल में उनके बल्ले के प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी का जलवा भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में साउथ जोन के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है. उनकी इस पारी के दम पर टीम ने पहली पारी में लीड हासिल कर ली है और खिताब जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.
CAPTAIN RAJAT PATIDAR SMASHED A CENTURY IN DULEEP TROPHY FINAL. 🔥pic.twitter.com/6uqNLxDKAO
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2025
खिताबी जीत की तरफ सेंट्रल जोन
दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. फाइनल में साउथ जोन पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लेकिन सेंट्रल जोन के गेंदबाजों के आगे टीम ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया. पूरी टीम 149 रनों पर ही ढेर हो गई.
कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने कमला की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी करते सेंट्रल जोन ने दूसरे दिन ही लीड हासिल कर ली है. टीम के लिए कप्तान पाटीदार ने शतक जड़ा तो वहीं दानिश मालेवार और यश राठौड़ ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
दलीप ट्रॉफी में जमकर गरजा पाटीदार का बल्ला
इस टूर्नामेंट में रजत पाटीदार के बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दे रही है. उन्होंने खेली 4 पारियों में 368 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 122.6 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 100.82 का रहा है. इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. दलीप ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों की सूची में सबसे टॉप पर हैं.