---Advertisement---

 
क्रिकेट

21 चौके, 3 छक्के… Duleep Trophy में रजत पाटीदार ने खेली टी20 जैसी पारी, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोक दिया तूफानी शतक

Duleep Trophy 2025: RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिर्फ 80 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया है. सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के गेंदबाजों की जमकर ली और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी.

Rajat Patidar
Rajat Patidar

Duleep Trophy 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 का खिताब जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी 2025 में घमाकेदार शुरुआत की है. सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाटीदार ने एक तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 80 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के भी जड़े.

रजत पाटीदार ने ठोका तूफानी शतक

RCB को 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस मुकाबले में नॉर्थ-ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद सेंट्रल जोन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन सिर्फ 4 रन के स्कोर पर आयुष पांडे (3) के रूप में पहला झटक लग गया.

---Advertisement---

इसके बाद ओपनर आर्यन जुयान ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और दानिश मालेवार (नाबाद 180) ने पारी को संभाला और खबर लिखे जाने तक पहली पारी में सेंट्रल जोन ने 2 विकेट पर 399 रन बना लिए हैं. पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के निकले. उन्होंने मालेवार के साल मिलकर 180 से ज्यादा रनों की साझेदारी की.

IPL 2025 में मचा चुके हैं धमाल

रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने 17 साल के बाद RCB को खिताब जीताकर इतिहास रचा था. इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 24 की औसत से 312 रन बनाए थे. पाटीदार साल 2021 से आरसीबी का हिस्सा हैं और उन्होंने आईपीएल में अब तक 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.86 की औसत और 154.30 के स्ट्राइक रेट से 1111 रन बनाए हैं. IPL में उनके नाम एक शतक और 9 अर्धशतक हैं. इस दौरान उन्होंने 76 चौके और 68 छक्के जड़े हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं दानिश मालेवार? जिसने महज 21 की उम्र में दलीप ट्रॉफी में ठोक दिया धांसू शतक, चौकों की कर दी बारिश

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.