---Advertisement---

 
क्रिकेट

SA T20: kavya Maran ने ठुकराया तो इस टीम ने अपनाया, एडेन मार्करम बने नई टीम के कप्तान

Aiden Markram: साउथ अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग SA20 के चौथे सीजन में एडेन मार्करम डरबन सुपर जाइंट्स के लिए जलवा दिखाएंगे. टीम ने उन्हें अपना कप्तान चुन लिया है.

Aiden Markram
Aiden Markram

Aiden Markram: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम अचानक चर्चा में आ गए हैं. उन्हें नई टीम की कमान मिल गई है. ये टीम SA20 का अहम हिस्सा है, जिसने 2025-26 सीजन के लिए मार्करम को अपना लीडर बनाया है. काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को बैक टू बैक खिताब दिलाने वाला ये खिलाड़ी इस बार डबरन सुपर जायंट्स टीम को चैंपियन बनाने मैदान में उतरेगा.

एसएस टी20 टूर्नामेंट का इस बार चौथा सीजन होना है. पहला सीजन साल 2023 में हुआ था, जिसमें काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप चैंपियन बनी थी. फिर अगले सीजन यानी 2024 में भी इसी टीम ने खिताब जीता था. खास बात ये है कि दोनों बार टीम की कमान मार्करम ही संभाल रहे थे, लेकिन आखिरी सीजन यानी 2025 टीम के लिए सही नहीं गया, इस बार एमआई कैपटाइन ने खिताब जीता था. लिहाजा मार्करम को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया.

---Advertisement---

7 करोड़ में खरीदा था

जब चौथे सीजन के लिए ऑक्शन हुआ तो डरबन सुपर जायंट्स (DSG) में एडेन मार्करम को 7 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ अपने साथ जोड़ा और अब कप्तान बना दिया. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 2026 सीजन के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टीम की कमान दी है. स्टब्स पहले सीजन से काव्या मारन की इस टीम का हिस्सा हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले 4 मैचों के बाद ही इस टीम का सफर लगभग खत्म, देखें प्वाइंट टेबल में किसका जलवा?

दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं मार्करम

एडेन मार्करम (Aiden Markram) SA T20 इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ₹16.5 मिलियन रैंड (करीब ₹8.31 करोड़) के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस सीजन के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने खरीदा है.

काव्या मारन की टीम के लिए बनाए थे इतने रन

सनराइजर्स ईस्टर्न के लिए एडेन मार्करम ने 2 खिताब जिताए थे. इस दौरान उन्होंने इस टीम के लिए 34 पारियों में 967 रन ठोके थे. औसत 34.53 और स्ट्राइक रेट 131 से ज्यादा रहा था. उनके नाम इस टीम के लिए 1 शतक और 5 फिफ्टी भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: ENG vs SA: इंग्लैंड ने कगिसो रबाडा को दिया कभी ना भूलने वाला ‘दर्द’, करियर में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.