Rishabh Pant: यूं तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं. लेकिन एक सच्चाई ये है कि अब तक की उनकी सबसे बड़ी जीत वो जीत है, जिसे उन्होंने क्रिकेट के मैदान से बाहर विपरीत हालात से लड़कर हासिल किया. दरअसल ऋषभ पंत को खेलों के सबसे बड़ा सम्मान साल 2025 के Laureus Sports Awards में ‘Comeback of the Year’ कैटेगरी के लिए नामांकित किया गया है.
🤩 Here are the Nominees for the 2025 Laureus World Sports Awards.
🏆 Who do you think the Laureus World Sports Academy Members should select as the final Award winners?
#Laureus25---Advertisement---— Laureus (@LaureusSport) March 3, 2025
- खेलों के ऑस्कर का है दर्जा
लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स खेलों की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है, इसे खेलों की दुनिया का ‘ऑस्कर’ भी कहा जाता है. लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड को पाना किसी भी एथलीट के लिए सपने जैसा होता है. आज तक भारत से सिर्फ तीन खिलाड़ी इस अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और रेसलर विनेश फोगाट. हालांकि इनमें से सिर्फ सचिन को ही अब तक ये अवॉर्ड मिला है.
Sachin Tendulkar Won Laureus Award🇮🇳
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) February 18, 2020
incredible speech from the Laureus Sporting Moment 2000 – 2020 winner, the great @sachin_rt 🇮🇳#SachinTendulkar#Laureus20 #SportUnitesUs pic.twitter.com/GU5qVP6dmX
- ऋषभ पंत का नामांकन कैसे ?
यहां बता दें कि ऋषभ पंत का नामांकन किसी व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर नहीं हुआ है. दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की जिंदगी एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह बदल गई थी. गंभीर चोटें, कई सर्जरी और लगभग दो साल का लंबा रिहैब, किसी भी खिलाड़ी के लिए वापसी की उम्मीद करना आसान नहीं था. लेकिन ऋषभ पंत ने हार नहीं मानी और विपरीत हालात से शानदार कमबैक किया. - 2024 में की शानदार वापसी
ऋषभ पंत ने पिछले साल 2024 में क्रिकेट के मैदान पर ज़बरदस्त वापसी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगाई और महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक वाले रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो सिर्फ शरीर से नहीं, मन से भी एक चैंपियन हैं. आईपीएल में भी मेगा ऑक्शन में वो अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. ये सब उस खिलाड़ी के लिए है, जिसके करियर पर कभी सवालिया निशान लग गए थे. - पंत के अलावा रेस में कौन-कौन ?
ऋषभ पंत का कमबैक एक मिसाल है, वो चैंपियन हैं और ये बात उन्होंने साबित भी की है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए ऋषभ पंत अपनी कैटेगरी में इकलौते दावेदार हैं. इस अवॉर्ड के लिए ऋषभ पंत के अलावा दुनिया भर से अलग-अलग खेलों के कई दिग्गजों को नामांकन मिला है. जिसमें रेबेका अंद्रादे (जिम्नास्टिक्स), केलेब ड्रेसल (स्विमिंग), मार्क मार्केज़ (MotoGP), एरियाने टाइटमस (स्विमिंग), लारा गुट-बेहरामी (अल्पाइन स्कीइंग) भी दावेदार हैं. - कब और कहां होगा फैसला?
Laureus अवॉर्ड्स की सेरेमनी 21 अप्रैल 2025 को मैड्रिड, स्पेन में होगी. जहां दुनिया के 69 दिग्गज खिलाड़ी इस बात का फैसला करेंगे कि इस साल का सबसे दमदार कमबैक किस
खिलाड़ी ने किया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK को मिल गया ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट! इस दिन टीम में शामिल होगा ये 17 साल का खिलाड़ी