DPL 2025: अर्पित राणा के धमाल के बाद नवदीप सैनी ने बरपाया कहर, ईस्ट दिल्ली ने पुरानी दिल्ली को रौंदा
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 19 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 टीम को 21 रनों से हरा दिया. अर्पित राणा और नवदीप सैनी ईस्ट दिल्ली की जीत के हीरो रहे. पढ़ें पूरी खबर..

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का मैच नंबर 27 ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेला गया, जिसमें ईस्ट दिल्ली की टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके जवाब में पुरानी दिल्ली की टीम 151 रन ही बना सकी और मैच को गंवा दिया. डीपीएल के इस सीजन में पुरानी दिल्ली की ये पांचवीं हार है.
ईस्ट दिल्ली ने बनाए 172 रन
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाए. टीम की ओर से अर्पित राणा ने 64 रन और कप्तान अनुज रावत ने 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक शर्मा ने 8, सुजाल सिंह ने 5, मयंक रावत ने तेज 12 रन (6 गेंद) बनाए, जबकि काव्या गुप्ता बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहन राठी ने 18 रन और रौनक वाघेला ने 1 रन बनाकर पारी का अंत किया. इस तरह से ईस्ट दिल्ली ने पुरानी दिल्ली के सामने जीत के लिए 173 रनों का टारगेट सेट किया.
टारगेट का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाए. पुरानी दिल्ली के लिए कप्तान वंश बेदी ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा समर्थ सेठ ने भी 22 गेंदों में 30 रन और प्रणव पंत ने 29 रन की उपयोगी पारी खेली. ललित यादव ने 15 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. मंजीत बिना रन बनाए रन आउट हो गए, कुश नागपाल (1 रन), देव लकड़ा (5 रन) और एकांश डोबाल (1 रन) जल्दी आउट हो गए.
नवदीप सैनी ने बरपाया कहर
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि आशीष मीणा को 2 विकेट और रोहित यादव व रौनक वाघेला को 1-1 विकेट मिला. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने इस मैच को 21 रन से जीत लिया. ईस्ट दिल्ली की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. उसने अब तक खेले गए 8 मैचों में 6 जीत दर्ज की है.