---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Yuvraj Singh-Robin Uthappa: ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने 19 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इससे पहले ईडी ने दोनों खिलाड़ियों से इस केस में पूछताछ भी की थी.

Yuvraj Singh Robin Uthappa
Yuvraj Singh Robin Uthappa

Yuvraj Singh-Robin Uthappa: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. ऑनलाइन बेटिंग केस में युवराज और उथ्प्पा का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने उनसे पूछताछ की थी. वहीं, अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने दोनों खिलाड़ियों की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें युवराज सिंह की करीब 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी, जबकि रॉबिन उथप्पा की लगभग 8.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का फैसला लिया गया है.

ED ने युवराज और उथप्पा की संपत्ति की जब्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने इस मामले में युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई बड़ी हस्तियों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं. इससे पहले ईडी ने दोनों खिलाड़ियों से इस केस में पूछताछ भी की थी. ईडी ने इस कार्रवाई में युवराज और उथप्पा के साथ-साथ उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा की संपत्तियां अटैच कर ली हैं.

---Advertisement---

आज की कार्रवाई में ईडी ने कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. इससे पहले इसी केस में शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच की जा चुकी है. अब तक 1xBet मामले में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है और जांच अभी भी जारी है.

किसकी कितनी संपत्तियां हुई जब्त?

  • युवराज सिंह – 2.5 करोड़ रुपये
  • रॉबिन उथप्पा – 8.26 लाख रुपये
  • उर्वशी रौतेला – 2.02 करोड़
  • सोनू सूद- 1 करोड़ रुपये
  • मिमी चक्रबर्ती- 59 लाख रुपये
  • अंकुश हाजरा- 47.20 लाख रुपये
  • नेहा शर्मा- 1.26 करोड़ रुपये

करीब 1000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

ईडी के मुताबिक, यह करीब 1000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला है. पिछले महीने ईडी ने बताया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट 1xBet के खिलाफ PMLA के तहत कार्रवाई करते हुए शिखर धवन और सुरेश रैना की करोड़ों की संपत्तियां अटैच की गई थीं. एजेंसी की जांच में सामने आया है कि दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने सब कुछ जानते हुए 1xBet और उससे जुड़े लोगों के प्रचार के लिए विदेशी कंपनियों के साथ समझौते किए थे.

ईडी के मुताबिक, ये प्रमोशन विदेशी संस्थाओं के जरिए मिलने वाले भुगतान के बदले किए गए, ताकि पैसों के असली और अवैध स्रोत को छुपाया जा सके. एजेंसी का आरोप है कि ये पैसा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से होने वाली कमाई से जुड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें- IND vs SA 5वें टी20I से पहले अहमदाबाद में हाई अलर्ट! स्टेडियम के बाहर बॉम्ब स्क्वॉड की चेंकिंग जारी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.