---Advertisement---

 
क्रिकेट

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED का नोटिस, बढ़ सकती हैं कानूनी परेशानियां

प्रवर्तन निदेशालय में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाया है. अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में ये पूछताछ होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Suresh Raina
Suresh Raina

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें बुधवार को दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है. ईडी का यह समन एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा गया है. एजेंसी रैना का बयान रिकॉर्ड करेगी, क्योंकि उनका नाम इस विवादित प्लेटफॉर्म से जुड़ चुका है.

कंपनी ने सुरेश रैना को बनाया था एम्बेसडर

दिसंबर 2024 में 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ‘रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर’ नियुक्त किया था. उस दौरान कंपनी ने कहा था कि रैना की साझेदारी से फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग की ओर प्रेरित किया जाएगा. यह पहली बार था जब किसी भारतीय खिलाड़ी को इस भूमिका में पेश किया गया. हाल के महीनों में ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स के खिलाफ अभियान तेज किया है. एजेंसी का ध्यान अब उन सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों पर भी है जो इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार कर रहे हैं. सुरेश रैना से पूछताछ इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है.

इन दो खिलाड़ियों के नाम भी आए सामने

ईडी की जांच में सुरेश रैना के अलावा दो और दिग्गज क्रिकेटरों के नाम भी सामने आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने खबर आई थी कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह को भी प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजने का निर्णय लिया था. दरअसल, ये क्रिकेटर अक्सर सोशल मीडिया पर विभिन्न गेमिंग और बेटिंग ऐप्स का प्रचार करते नजर आए हैं. संदेह है कि इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स भारत में प्रतिबंधित हैं और इनके प्रमोशन को लेकर जांच एजेंसियों की नजर बनी हुई है. ईडी को आशंका है कि इन खिलाड़ियों ने ऐसे ऐप्स के विज्ञापन किए हैं, जो देश में अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. इसी कारण तीनों का नाम जांच के दायरे में आया है.

---Advertisement---

सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर

सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 768 रन, वनडे में 5615 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1604 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 62 विकेट भी चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- 6 चौके, 3 छक्के… DPL 2025 में पंत ने मचाया तहलका, तूफानी अर्धशतक ठोककर बचाई टीम की लाज

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.