विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जबरा फैन कोहली से भावुक होकर कहता है, “सर आपने गलत किया, अब हम क्रिकेट नहीं देखेंगे.” यह वाकया उस वक्त हुआ जब कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. वहां मौजूद फोटोग्राफर्स के बीच एक फैन ने कोहली से अपनी नाराजगी और प्यार दोनों जाहिर किए. कोहली ने भले ही प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके चेहरे पर भाव साफ नजर आए. बता दें, कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं. अब वह जल्द RCB के साथ IPL 2025 के बचे मैचों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:- RCB के इन 2 स्टार खिलाड़ियों को लग सकता है बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे से कट गया पत्ता