---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड की धरती पर भारत के ‘लड़कों’ ने दिखाया दम, इन 3 खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

England U19 vs India U19: अंडर 19 टीम इंडिया ने अपने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. इस मैच में टीम इंडिया के 3 युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर अपनी चमक बिखेरी है. आइए आपको भी बताते हैं इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में...

England U19 vs India U19
England U19 vs India U19

England U19 vs India U19: भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के कठिन दौरे पर है और पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान उसी तरफ है. इसी बीच अंडर 19 की टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है और आयुष म्हात्रे की कप्तानी सीरीज का शानदार आगाज कर दिया है. पहले अंडर 19 यूथ वनडे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 6 विकेट से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रियू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बोर्ड पर 42.2 ओवरों में 174 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से इसाक मोहम्मद और रॉकी फ्लिंटॉफ ने कमाल की पारियां खेलते हुए टीम को संभाला. मोहम्मद ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली तो वहीं फ्लिंटॉफ ने 56 रन बनाए. भारत के सभी गेंदबाजों की तरफ से मिली जुली गेंदबाजी देखने को मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने धुंआधार शुरुआत दिलाई और महज 19 गेंदों में 48 रनों की आतिशी पारी खेल लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर महज 24 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में 3 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चमक बिखेरी है. आइए आपको भी बताते हैं इनके बारे में…

कनिष्क की फिरकी में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कनिष्क चौहान ने अपनी फिरकी में फंसाया. उनकी गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से नाचते हुए नजर आए. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके. इस दौरान उनकी इकॉनमी महज 2.0 की रही. 18 साल के इस युवा खिलाड़ी पर आगामी मैचों में भी अब हर किसी की नजर रहेगी. अगर वो इसी तरह से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आगे आने वाले समय में वो टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए जरूर नजर आ सकते हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से एकतरफा किया मुकाबला

जब टीम इंडिया इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी तो किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि टीम इतनी जल्दी ये मैच जीत लेगी लेकिन जब वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर हो तो बड़े बड़े टारगेट भी बौने नजर आते हैं. उन्होंने महज 19 गेंदों में का सामना करते हुए 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैच को शुरुआती लम्हों में ही एकतरफा कर दिया. आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड की धरती पर भी उनके बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दे रही है. इस पूरी सीरीज में हर किसी की नजरें उनपर जरूर होंगी.

अभिज्ञान ने भी बल्ले से छोड़ी अपनी छाप

वैभव सूर्यवंशी के बाद इस मैच में टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाने का काम अभिज्ञान कुंदू ने किया. टीम इंडिया की शुरुआत तो ताबड़तोड़ हुई लेकिन अचानक विकेट गिरने से एक बार फिर से दबाव बढ़ने लगा था ऐसी स्थिति में अभिज्ञान ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. राहुल कुमार के साथ मिलकर वो टीम को जीत दिलाकर ही वापसी लौटे. 

ये भी पढ़िए- एक बार फिर गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड में गगनचुंबी छक्कों से उड़ाए अंग्रेजों के होश

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.