---Advertisement---

 
क्रिकेट

Who is Thomas Rew: इंग्लैंड का युवा हीरो, जिसके सामने फीकी पड़ी वैभव सूर्यवंशी की चमक, टीम इंडिया से जबड़े से छीन ले गया मैच

Who is Thomas Rew: इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान थॉमस रियू ने भारत के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में कमाल का शतक जड़ा. उनकी पारी के दम पर ही टीम ने मैच में रोमांचक जीत दर्ज की. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Thomas Rew
Thomas Rew

Who is Thomas Rew: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर तो दुनियाभर की नजर बनी ही हुई है लेकिन इसी बीच दोनों देशों के युवा सितारे भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं. आने वाले समय में ये खिलाड़ी भी अपनी टीमों के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आएंगे. 19 साल से भी कम उम्र के ये सितारे हर वो चीज करने का दम रखते है जो कि उन्हें भविष्य में दुनिया के बाकी खिलाड़ियों से जुदा करेंगी.

यूथ अंडर 19 वनडे मैचों की सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए सीरीज बराबर कर ली है. इस रोमांचक मुकाबले में टीम के कप्तान थॉमस रियू हीरो बनकर सामने आए. उन्होंने इस मुकाबले में इंग्लैंड की पारी को एक तरफ से संभालते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा. उनका ये शतक इंग्लैंड के किसी भी अंडर 19 खिलाड़ी का सबसे तेज शतक रहा.

---Advertisement---

थॉमस रियू ने खेली शानदार कप्तानी पारी 

इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान थॉमस रियू ने भारत के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में कमाल की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनकी बल्लेबाज बेहद ही दर्शनीय रही. उनके आगे बाकी सभी बल्लेबाजों की चमक फीकी पड़ती हुई नजर आई. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 16 चौके और 6 छक्के जड़े और भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. 89 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 147.19 के स्ट्राइक रेट से 131 रनों की आतिशी पारी खेली.

---Advertisement---

युवा करियर में दिखाई शानदार प्रतिभा

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज थॉमस रियू को खेलते देखने वाला कोई भी कह सकता है कि वो प्रतिभा के कितने धनी हैं. उन्होंने अपने इस छोटे से करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं जिनके दम पर ही उन्हें इंग्लैंड की अंडर 19 टीम की कमान सौंपी गई है. फिलहाल उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और आगामी अंडर 19 विश्व कप में भी वहीं इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार

नॉर्थएंपटन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच बेहद ही रोमांचक रहा. कप्तान थॉमस रियू और टेल एंडर्स ने मिलकर टीम को जीत दिलाई. 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और 47 रनों के स्कोर पर टीम के 3 विकेट गिर गए थे. इसके बाद थॉमस और रॉकी फ्लिंटॉफ ने मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया. फ्लिंटॉफ ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. पारी के 40वें ओवर में हेनिल पटेल ने उनका विकेट हासिल कर जीत टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को जगाया. अंत में सेबेस्टियन मॉर्गन ने 12 गेंदों में 20 रन बनाते हुए टीम को 3 गेंद रहते हुए जीत दिलाई.

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने भी मिलाजुला प्रदर्शन किया और 290 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विहान मल्होत्रा ने बनाए. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली. राहुल कुमार ने 47 तो वहीं वैभव सूर्यवंशी और कनिष्क चौहान ने 45 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अपनी पहली ही गेंद पर फ्रेंच का शिकार हुए.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड से जुड़ा ये खास खिलाड़ी, भारत को हराने का ‘मास्टरप्लान’ तैयार!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.