---Advertisement---

 
क्रिकेट

कौन है इंग्लैंड का नया हीरो? जिसके सामने गिल की सेना ने किया ‘सरेंडर’, 4 विकेट लेकर कराई इंग्लैंड की वापसी

ENG vs IND: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने भारत के खिलाफ लीड्स में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया और भारतीय पारी को 471 रन समेटने में अहम भूमिका निभाई.

Josh Tongue
Josh Tongue

ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई. मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया था, वैसा दूसरे दिन कर पाए और टीम ने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन पर ही गंवा दिए. एक समय भारत का स्कोर 500 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन शुभमन गिल की सेना 471 रन पर ही बना पाई और इंग्लैंड ने वापसी कर ली. इंग्लैंड की इस वापसी में तेज गेंदबाज जोश टंग ने अहम भूमिका निभाई. 27 वर्षीय टंग ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हॉल अपने नाम किया.

जोश टंग ने झटके 4 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने खूब परेशान किया. टंग ने पहले ऋषभ पंत (134) को आउट किया. इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह (0), रविंद्र जडेजा (11) और प्रसिद्ध कृष्णा (1) को अपना शिकार बनाया. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 86 रन देकर चार विकेट हासिल किए. यह उनके टेस्ट करियर का पहला 4 विकेट हॉल रहा.

---Advertisement---

कौन हैं जोश टंग?

जोश टंग ने 31 नवंबर 2023 को आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. टंग अब तक 4 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 29.00 की औसत और 3.83 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट हासिल कर चुके है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/66 का रहा है. हालांकि, उनका करियर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. 2022 में वे क्रिकेट से संन्यास लेने के कगार पर थे. उन्हें कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वे लगभग 15 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे.

---Advertisement---

वहीं, 2023 में वॉर्सेस्टरशायर से स्थानांतरित होने के बाद, टंग चोट के कारण 2024 में नॉटिंघमशायर के साथ पूरा सीजन को मिस कर दिया. हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड लायंस के साथ वापसी की, लेकिन दोनों मैचों में विकेट नहीं ले सके. अब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 विकेट लेकर टंग ने लय हासिल कर ली है. लीड्स में चौथा विकेट लेते ही टंग ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोश टंग के चयन पर इंग्लैंड के पूर्व स्टार स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें “एक्स-फैक्टर” बताया था.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: 3 शतक के बाद भी टीम इंडिया पर लग गया ‘बड़ा धब्बा’, गिल सेना के साथ ये क्या हुआ?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.