ENG vs IND: 1 शतक 5 रिकॉर्ड, स्मृति मंधाना ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था
ENG vs IND: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इसी के साथ मंधाना ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारतीय महिला टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया. इस पारी के दम पर मंधाना ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए जानते हैं मंधाना ने इंग्लैंड में शतक जमाकर कौन-कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
27 गेंद में फिफ्टी, 51 में शतक
मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 62 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए.
– Hundred in Tests.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
– Hundred in ODIs.
– Hundred in T20Is.
SMRITI MANDHANA BECOMES THE FIRST INDIAN WOMEN TO SCORE HUNDRED IN ALL FORMATS 🥶 pic.twitter.com/Nzj6tFJUXT
1. तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
स्मृति मंधाना क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है. इससे पहले मंधाना ने टेस्ट और वनडे में शतकीय पारी खेल चुकी हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ मंधाना ने शतकीय पारी खेलकर वो कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने नहीं किया है. मंधाना ने कप्तानी करते हुए ये कारनामा किया है.
CAPTAIN SMRITI MANDHANA SMASHED FIFTY FROM JUST 27 BALLS AGAINST ENGLAND 🇮🇳🫡 pic.twitter.com/jO1wcyjmfs
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
2. महिला इंटरनेशनल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले 5 प्लेयर
- हीदर नाइट
- टैमी ब्यूमोंट
- लौरा वोल्वार्ड्ट
- बेथ मूनी
- स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाली दुनिया की 5वीं खिलाड़ी बन गई है. उनसे पहले ये कारनामा हीदर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी कर चुकी हैं.
🚨 MAIDEN INTERNATIONAL T20I HUNDRED FOR SMRITI MANDHANA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
– Captain on Charge, What a knock, she has dominated England attack and completed a terrific Hundred, What a player 🇮🇳 pic.twitter.com/vXpR3NYIUS
3. महिला T20I में सर्वाधिक शतक (गेंदों द्वारा)
- 38 – डींड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज-डब्ल्यू) बनाम एसए-डब्ल्यू, बैसेटेरे, 2010
- 47 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड-डब्ल्यू) बनाम एसए-डब्ल्यू, टॉनटन, 2018
- 49 – हरमनप्रीत कौर (IND-W) बनाम NZ-W, प्रोविडेंस, 2018
- 51 – मेग लैनिंग (AUS-W) बनाम ENG-W, चेम्सफोर्ड, 2019
- 51 – स्मृति मंधाना (IND-W) बनाम ENG-W, ट्रेंट ब्रिज, 2025
मंधाना महिला टी20 इंटरनेशनल में 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह इस फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाली पांचवी खिलाड़ी बनी. उन्होंने मेग लैनिंग की बराबरी कर ली. लैनिंग ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
4. ऐसा करने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर
स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वो सभी फॉर्मेट में शतक बनाने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
ये भी पढ़ें:- SLW vs INDW: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने जीता फाइनल, स्मृति मंधाना के बाद स्नेह का चला जादू