ENG vs IND: 1000 रन, गिल-पंत का तहलका, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बदल दिया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. बीते चार दिनों में कई रिकॉर्ड्स बना डाले. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच अब तक बेहद रोमांचक रहा है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले चार दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है. इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. आइए एक नजर डालते हैं एजबेस्टन टेस्ट में अब तक बने रिकॉर्ड्स पर.
1. भारत ने एक टेस्ट में बनाए 1000+ रन
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में 587 रन और दूसरी पारी में 427 रन बनाए. दोनों पारियों को मिलाकर टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 1014 रन बनाए, जो एक टेस्ट मैच में भारत का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट में कुल 916 रन बनाए थे. भारत टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक मैच में 1000 प्लस रन बनाने वाली पांचवीं टीम है.
1⃣0⃣1⃣4⃣
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
An incredible show with the bat in Edgbaston!
For the first time ever, #TeamIndia registered more than 1000 runs in a single Test match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/q2FTSmysVp
2. एक टेस्ट मैच में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर
बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अगर उनके बल्ले से 27 रन और निकल जाते, तो वो इंग्लैंड के ग्राहम गूच (456 रन) को पीछे छोड़ देते.
3. शुभमन गिल एक टेस्ट में 400+ रन बनाने वाले पहले भारतीय
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए और भारत के लिए एक टेस्ट मैच में 400 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, जिन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 344 रनों की शानदार पारी खेली थी.
4. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
एजबेस्टन में शुभमन गिल ने दो पारियों में इतने रन बरसाए कि एक साथ कई रिकॉर्ड बना दिए. गिल ने दो पारियों में कुल 430 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय कप्तान का एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 293 रनों की पारी खेली थी.
5. इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
गिल ने इंग्लैंड की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में 269 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के निकले थे. वहीं दूसरी पारी में 161 रनों की खेली थी, जिसमें 8 छक्के शामिल थे. दोनों पारियों को मिलकर गिल ने 11 छक्के लगाए, जो किसी भी बल्लेबाज की ओर से इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सिक्स है. गिल ने बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत और एंड्रूयू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ा. इन सभी ने एक टेस्ट में 9-9 छक्के लगाए हैं.
6. SENA देश में पंत ने पूरे किए 2 हजार रन
पंत ने भारत की दूसरी पारी में 65 रन बनाए और SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में2 हजार रन पूरे कर लिए. वो ऐसा करने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. वहीं इस मैच में पंत ने दोनों पारियों में 4 छक्के लगाए और घरेलू मैदान से बाहर एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इंग्लैंड में अभ तक 24 छक्के लगाए हैं.
बर्मिंघम टेस्ट मैच का हाल
बर्मिंघम टेस्ट का आज पांचवां दिन है. चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए केवल 7 विकेट की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 536 रनों की दरकार है- जो कि लगभग नामुमकिन सा लग रहा है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: क्या एजबेस्टन का किला भेदने में सफल होगी टीम इंडिया? या करना होगा अभी और इंतजार