ENG vs IND 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. बेन डकेट और जैक क्रॉली के शानदार शतकों के बदौलत इंग्लैंड ने भारत को हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि, भारत ने पहली पारी में बढ़त ली थी, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम को भारी पड़ा. दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 149 रनों की पारी खेली, जबकि जैक क्रॉली ने 65 रन बनाए. वहीं, जो रूट 53 रन और जैमी स्मिथ 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली.
भारत की दूसरी पारी चौथे दिन 364 रन पर सिमट गई थी और टीम ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का बड़ा टारगेट रखा. इंग्लैंड ने पांचवें दिन 21 रन बिना किसी नुकसान के से आगे खेलना शुरू किया. टीम को जीत के लिए 350 रन और बनाने थे, जबकि भारत को पूरे 10 विकेट चाहिए थे. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 188 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. इन दोनों ने ऐसा खेल दिखाया कि भारत को पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं मिल पाया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत ने दूसरे सेशन में चार विकेट लिए, लेकिन अंत में रूट और स्मिथ ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को जीत दिला दी.
Current Version
Jun 24, 2025 23:21
Written By
Vikash Jha