---Advertisement---

 
क्रिकेट

Joe Root: कारवां बढ़ता गया, रिकॉर्ड्स बनते गए; रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने 9वें खिलाड़ी

Joe Root: जो रूट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं. वो जब भी मैदान पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Joe Root

Joe Root: क्रिकेट की दुनिया में जो रूट का नाम काफी बड़ा है, इसकी वजह सभी को पता है. वो जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं, अपने नाम कोई ना कोई बड़ी उपल्धि हासिल कर ही लेते हैं. इंग्लैंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ, भारत की पहली पारी 471 रन पर समाप्त होने के बाद जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई तो 29वें ओवर में 126 र के स्कोर पर इंग्लिश टीम को दूसरा झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट उतरे.

रूट ने मैदान पर जमने की कोशिश की. शुरुआती 9 गेंद खेलने के बाद 10वीं गेंद पर उन्होंने अपना खाता खोला. हालांकि, वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए और 58 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस छोटी पारी के दम पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रूट ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को पछाड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए.

---Advertisement---

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी

जो रूट के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 366 मैचों की 479 पारियों में 49.30 की औसत से 21,053 रन बनाए हैं, जिसमें 54 शतक और 112 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 है. वे टेस्ट और वनडे समेत सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज को छोड़ा पीछे

दूसरी ओर, श्रीलंका के दिग्गज जयसूर्या ने 651 पारियों में 34.14 की औसत से 21,032 रन बनाए, जिसमें 42 शतक और 103 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 340 है.

---Advertisement---

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड टॉप पर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 664 मैचों में 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक और 164 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 रन है. सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है.

जो रूट का इंटरनेशनल करियर

टेस्ट क्रिकेट में रूट ने 154 मैचों और 280 पारियों में 50.71 की औसत से 13,034 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 है. वनडे में उन्होंने 180 मैचों और 169 पारियों में 49.14 की औसत से 7,126 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 42 अर्द्धशतक शामिल हैं. जबकि, 32 टी20आई मैचों की 30 पारियों में उन्होंने 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं, जिसमें 126.30 की स्ट्राइक रेट और पांच अर्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बढ़िया कप्तानी, शतक भी ठोका, फिर भी शुभमन गिल के खिलाफ ICC ले सकती है बड़ा एक्शन, जानें वजह?

लीड्स टेस्ट मैच का हाल

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. इस समय ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (0) नाबाद हैं. बेन डकेट (94 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 62) के अर्धशतक और पोप के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने जैक क्रॉली के जल्दी आउट होने के बाद इंग्लैंड को बढ़त दिलाई. जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) ने समय पर स्ट्राइक देकर इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से बमुश्किल ही सहयोग मिला. इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन से पीछे है.

पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल (159 गेंदों में 101 रन, 16 चौके), कप्तान शुभमन गिल (227 गेंदों में 147 रन, 19 चौके और एक छक्का) और ऋषभ पंत (178 गेंदों में 134 रन, 12 चौके और छह छक्के) के शतकों की बदौलत भारत ने 471 रन बनाए. एक समय स्कोर 430/4 था, कप्तान बेन स्टोक्स (4/66) और जोश टंग (4/86) ने टीम को ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ें:- 4 साल पहले Team India में आया, 4 सीरीज बेंच पर बैठा रहा, दमदार प्रदर्शन के बाद भी हो गया इग्नोर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.