ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड का ये फैसला पड़ गया उल्टा, माइकन वॉन ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
ENG vs IND 1st Test: इन दिनों इंग्लैंड में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. पहले दिन भारतीय बैटर्स ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा. इस मुकाबले में बेन स्टोक्स से एक गलती हो गई, जिसका खुलासा पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने किया है.

ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड ने कभी नहीं सोचा होगा कि नई नवेली टीम इंडिया आएगी और पहले ही टेस्ट में शानदार बैटिंग करके सभी का दिल जीत लेगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भी टीम के लिए बैटिंग करना सबसे बड़ी चुनौती होती है, लेकिन शुभमन गिल की सेना ने हेडिंग्ले में ना सिर्फ रन बनाए बल्कि ये भी बता दिया कि उसके पास जोश जुनून और जीतने की भूख है. पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 359 रन ठोक डाले. एक तरफ जहां भारतीय टीम की खूब वाहवाही हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के एक फैसले की खूब आलोचना हो रही है. क्रिकेट पंडितों को मानना है कि एक गलत फैसले ने टीम इंडिया को पहले दिन हावी होने का मौका दिया.
दरअसल, पहला टेस्ट लीड्स में चल रहा है. यहां पहले दिन धूप खिली थी. पिच सूखी थी. इसके बाद भी स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. इस फैसले से माइकल वॉन हैरान हैं. उन्होंने स्टोक्स के इस फैसले पर हैरानी जताई है. वॉन का मानना है कि यही फैसला उल्टा पड़ा, जिसका टीम इंडिया ने बखूबी फायदा उठाया.
'Staggered' by the decision to bowl first, MIchael Vaughan says England allowed a 'new captain to just go and play' 🗣️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 21, 2025
Read more: https://t.co/c5VGKoDHgC | #ENGvIND pic.twitter.com/GwKvtQR9vI
दरअसल, माइकन वॉन ने लीड्स के मैदान को करीब से जानते हैं. उन्होंने यहां फर्स्ट क्लास के 51 मैच खेले हैं. कप्तान रहते हुए इंग्लैंड के लिए 4 मैच खेले. उन्होंने कहा कि जब स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी तो वो हैरान थे. वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में कहा ‘मैं लीड्स में एक पुराने जमाने का परंपरावादी हूं कि जब सूरज चमक रहा हो, मौसम शुष्क हो तो आपको बैटिंग करनी चाहिए, जब स्टोक्स ने बॉलिंग चुनी तो मैं हैरान रह गया. परंपराएं खत्म हो चुकी हैं. आपको अपने फैसले उसी पल लेने होते हैं, ना कि उन चीजों पर जो आपने सालों पहले यहां की थीं.’
इंग्लैंड की बॉलिंग कमजोर
माइकन वॉन ने ये एक्सेप्ट किया है कि जिस प्लेइंग 11 के साथ इंग्लैंड टीम खेल रही है उसकी ताकत बल्लेबाजी में है, गेंदबाजी में इस समय अनुभव की कमी है. हालांकि वॉन ने ये भी माना कि पिच पर रन रोकना आसान नहीं था, क्योंकि बैटर्स को मदद थी. उन्होंने कहा ‘यह अच्छी पिच थी, इसलिए रन रोकना आसान नहीं है. बेन स्टोक्स अभी भी सकारात्मक हैं और वह कल यह कहते हुए वापस आएंगे कि ‘चलो सात विकेट लेते हैं’.
बुमराह की बॉलिंग का इंतजार
माइक वॉन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखने तक पिच की स्थिति पर अंतिम निर्णय सुरक्षित रखा है. उन्होंने कहा ‘जब तक हम जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते नहीं देखेंगे, तब तक हमें यह पक्के तौर पर पता नहीं चलेगा. वह आपको किसी भी तरह से आउट कर सकते हैं. जब तक मैं यह नहीं देख लेता, मैं इस बात पर अपना फैसला नहीं लूंगा कि यह पिच कितनी सपाट है.’
पहले दिन भारत की तरफ से लगे 2 शतक
दरअसल, भारत ने पहले टेस्ट में टॉस हारा था. कप्तान शुभमन गिल ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपन करने भेजा. जायसवाल ने 159 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्का लगाकर 101 रन बनाए. केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया. साई सुदर्शन खाता नहीं खोल पाए. फिर कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बढ़िया बैटिंग की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक गिल 127 जबकि पंत 65 रनों पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के बॉलर विकेट के लिए तरस गए हैं. आज खेल का दूसरा दिन है.
ये भी पढ़ें: 4 साल पहले Team India में आया, 4 सीरीज बेंच पर बैठा रहा, दमदार प्रदर्शन के बाद भी हो गया इग्नोर
Ishan Kishan को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, अब इस टीम का थामा हाथ