ENG vs IND 1st Test: लीड्स में प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस भारतीय गेंदबाज को छोड़ा पीछे
ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 1st Test: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत की पहली पारी में बनाए गए 471 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर समाप्त हुई. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए. इस समय केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट निकाले, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिली.
प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स में 3 विकेट चटकाने के लिए 128 रन खर्च कर दिए. इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. उन्होंने कम से कम 20 ओवरों के स्पेल में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे खराब इकॉनमी रेट था.
वरुण आरोन को छोड़ा पीछे
अपने 20 ओवरों के दौरान प्रसिद्ध ने ओली पोप, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जबरदस्त कुटाई कर दी. उनका 6.40 का इकॉनमी रेट उन भारतीय गेंदबाजों में सबसे खराब है, जिन्होंने अपने स्पेल में कम से कम 20 ओवर फेंके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने वरुण आरोन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5.91 की इकॉनमी रेट से 136 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें:- एक ‘झूठ’ ने बना दी रोहित शर्मा की लव स्टोरी, हिटमैन ने बताया कैसे किया था पत्नी रितिका को प्रपोज
टीम इंडिया 96 रन से आगे
तीसरे दिन ज्यादातर समय इंग्लैंड का दबदबा रहा. बारिश के कारण मैच जल्दी समाप्त हो गया और भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन रहा. पहली पारी में मिली 6 रनों की बढ़त के आधार पर भारत इस समय भारत 96 रनों से आगे हैं. भारत ने आखिरी सेशन की शुरुआत इंग्लैंड पर छह रन की बढ़त हासिल कर ली, जो टीम इंडिया के पहली पारी के 471 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 465 रनों पर ढेर हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 5 विकेट लेकर ‘फाइफर किंग’ बने जसप्रीत बुमराह, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज