---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 1st Test: ‘सुजा दिया इसने यार मार…’, लीड्स में बल्लेबाजी के दौरान पंत ने ऐसा क्यों कहा?

ENG vs IND 1st Test: लीड्स में पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. बल्लेबाजी के दौरान कई बार गेंद बल्ले से मिस होते हुए पंत के शरीर से आकर लगी, जिससे उन्हें चोट भी लगी. स्पंप माइक में पंत की एक बार रिकॉर्ड हो गई, जिसमें वो दूसरे एंड पर मौजूद बल्लेबाज से कुछ कहते हुए दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Rishabh Pant

Rishah Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के हिस्सा हैं और उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की गेंदबाजों का उन्होंने डटकर सामना किया और 178 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. खास बात यह रही कि उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया.

इंग्लैंड की धरती पर पंत की इनिंग यादगार पारी बन गई और इसके दम पर टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत हो गई. हालांकि, पंत को यहां तक पहुंचने के लिए चोट का भी सामना करना पड़ा. पंत जब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान इंग्लिश गेंदबाजों की कई गेंदें उनके शरीर पर आकर भी लगी.

---Advertisement---

पंत ने चोट झेलकर खेली शतकीय पारी

रविवार (22 जून) को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा रहा है कि जोश टंग की गेंद को पंत खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद सीधे आकर पंत को लगती है. जिससे वो थोड़ा असहज महसूस करते हैं और क्रीज से हटकर थोड़ा टहलते हैं, इसी दौरान दूसरे एंड पर मौजूद खिलाड़ी से पंत कहते है कि, ‘सुजा दिया इसने यार मार-मार के’ इसके बाद पंत आगे कहते हैं, ‘सेम जगह मारे जा रहा है.’ हालांकि, इसके बाद भी वो बल्लेबाजी करते हैं.

---Advertisement---

ऋषभ पंत ने नहीं मानी हार

30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर जाने के दौरान ऋषभ पंत भीषण हादसे का शिकार हो गए थे. कार एक्सीडेंट में पंत को गंभीर चोटें आई थी. उस समय कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा था कि चोट से उबरने के बाद पंत की शायद ही अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो, लेकिन पंत ने सभी के संभावनाओं को किनारे करते हुए चोट से उबरे और पहले आईपीएल और उसके बाद टीम इंडिया में भी शानदार वापसी की. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अहम भूमिका निभाई. इस समय वो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं.

एक्सीडेंट के बाद अब तक खेल चुके हैं इतने टेस्ट

एक्सीडेंट के बाद पंत करीब दो साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे. एक्सीडेंट से पहले 22 दिसंबर 2022 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद वो साल 2024 में उसी टीम के खिलाफ मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. ये मुकाबले चेन्नई में खेला गया था. एक्सीडेंट के बाद से वो अब तक 10 टेस्ट मैच खेल रहे हैं. लीड्स में खेला जा रहा मैच उनका 11वां मुकाबला होगा, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली. पंत बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उनकी खुब आलोचना हुई थी, लेकिन उन सबको पीछे छोड़ते हुए पंत ने एक बार फिर से दिखा दिया कि वो अपनी बल्लेबाजी के दम पर किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 1st Test: ‘जब उन्होंने 100 रन बनाए तो…’, पोप के शतक को लेकर डकेट ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.