ENG vs IND: 13 मैचों में 56 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का खास ‘हथियार’ था ये मैच विनर, दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल देंगे मौका?
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में होगा. अगर इस टेस्ट में कप्तान गिल ने एक मैच विनर को प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया तो वो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के होश उड़ा सकता है. ये खिलाड़ी पहले भी इंग्लैंड को झटका दे चुका है.

ENG vs IND: इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के कप्तान बनकर गए शुभमन गिल के सामने दूसरा टेस्ट जीतने की बड़ी चुनौती रहने वाली है, क्योंकि वो पहला टेस्ट हार चुके हैं. लीड्स में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. अब बारी है 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले में बदला लेने की. ‘बदलापुर’ के लिए कप्तान गिल को कुछ खास फैसले लेना होगा. अगर उन्होंने पुराने कप्तान रोहित शर्मा के खास हथियार का यूज कर लिया तो शायद टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीत भी सकती है.
ये वही मैच विनर है, जिसने कप्तान रोहित शर्मा को कई मौकों पर विकेट निकालकर दिए थे. अब देखना होगा कि गिल उसे दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में लाते हैं या नहीं. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये मैच विनर…
दरअसल, जिस मैच विनर की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव हैं. इस गेंदबाज का सामना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं होता. कुलदीप के पास कई वैरिएशन हैं. उन्हें पढ़ना बेहद मुश्किल रहता है. यही वजह है कि 30 साल का ये चाइनामैन गेंदबाज कप्तान गिल के लिए दूसर टेस्ट मैच मैच विनर साबित हो सकते हैं.
Kuldeep Yadav is in his prime right now 🎩
He took 19 wickets in four Tests when England toured India in 2024, including a Player-of-the-Match performance in the last Test in Dharamsala 👀
✍️ https://t.co/GL1cPnifHU pic.twitter.com/cTnbhQUjpt---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 30, 2025
दूसरे टेस्ट में कैसे हीरो बन सकते हैं कुलदीप यादव?
एजबेस्टन की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है. वहां स्पिनर्स को भी थोड़ी बहुत मदद मिलने की उम्मीद है. कुलदीप आईपीएल 2025 में बढ़िया फॉर्म में दिखे थे. ऐसे में अगर उन्हें पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले रवींद्र जडेजा की जगह मौका मिलता है तो वो कमाल कर सकते हैं. ये वही कुलदीप जिन्होंने साल 2024 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के होश उड़ा दिए थे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था कमाल
2024 पर भारतीय सरजमीं पर हुई टेस्ट सीरीज में जब-जब कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की जरूरत थी तब-तब कुलदीप ने जिम्मेदारी ली और विकेट निकाले दिए थे. कुलदीप ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 4 मैचों में 19 शिकार किए थे और रोहित के सबसे बड़े ‘हथियार’ बनकर सामने आए थे.
In the air and taken by Jasprit Bumrah! 💪
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
Kuldeep Yadav with the final wicket 😃
End of the match and series in Dharamsala ⛰️
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wlOYofabuC
भारत के लिए कितने टेस्ट खेल चुके हैं कुलदीप यादव?
30 साल के हो चुके कुलदीप ने साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक 13 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 56 विकेट हैं. वो अब तक इंग्लैंड की सरजमीं पर सिर्फ एक टेस्ट खेल सके. यह मैच साल 2018 में लॉर्ड्स में हुआ था. जिसमें कुलदीप ने नौ ओवर फेंके और कोई विकेट नहीं मिला था. उन्होंने कुल 44 रन खर्च किए थे. उस मैच में भारत को एक से हार झेलनी पड़ी थी.
कैसा है कुलदीप यादव का टेस्ट क्रिकेट करियर?
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने करियर में कुल 6 टेस्ट खेले, जिनमें 21 विकेट निकाले हैं. उनकी औसत 22.28 और स्ट्राइक रेट 38.7 रहा. इन छह में से पांच टेस्ट भारत में हुए. धर्मशाला में उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट निकाले थे. इंग्लैंड के खिलाफ उनका ये बेस्ट प्रदर्शन है. कुलदीप ने यह पंजा पहली पारी में खोला था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं सलोनी डंगोरे? जिसे टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलती आएंगी नजर
ना रोहित, ना विराट, वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम टी 20-XI के 11 सूरमा कौन, किसे बनाया ओपनर?