इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. मैच के पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. 608 रनों के लक्ष्या पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे, जिन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
🚨 HISTORY CREATED BY CAPTAIN SHUBMAN GILL & HIS TEAM 🚨
INDIA WON THE TEST MATCH AT EDGBASTON FOR THE FIRST TIME IN HISTORY 🇮🇳 pic.twitter.com/Htba0bXk1w
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025