ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड ने जारी की अपनी प्लेइंग 11, जोफ्रा आर्चर का क्या हुआ?
ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस टीम में जोफ्रा आर्चर को नहीं शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, जिस टीम के साथ उसने लीड्स में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी. हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत के बाद मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. लीड्स में टेस्ट इंग्लैंड की टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. मेजबान टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
We're ready to do it all again at @Edgbaston on Wednesday! 🏟 😍
---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2025
जोफ्रा आर्चर का क्या हुआ?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर रिपोर्ट्स आ रही थी कि वो एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतर सकते हैं. इसके लिए पहले टेस्ट मैच के बाद वो इंग्लैंड की टीम में शामिल भी हुए थे. हालांकि, जब कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया तो उसमें आर्चर का नाम नहीं शामिल था. उनको लेकर ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वो पारिवारिक कारणों के चलते प्रैक्टिस सेशन छोड़कर अपने घर लौट गए हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम से जुड़ सकते हैं. आर्चर लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में भारत के खिलाफ खेला था.
एजबेस्टन में किसका पलड़ा भारी?
एजबेस्टन की पिच पर टीम इंडिया को संभलकर खेलना होगा, क्योंकि इस पिच के आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं है. टीम इंडिया इस मैदान पर टेस्ट मुकाबलों में एक दो बार नहीं कुल 8 दफा उतरी है लेकिन उसे एक भी बार जीत नहीं मिली है. सिर्फ एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है. इसके अलावा 7 मुचों में भारत को मुंह की खानी पड़ी है. इस मैदान पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ऐसे में इस मैदान पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक किसके? नंबर 1 पर कब्जा जमाने आ रहा ये सूरमा