ENG vs IND 2nd Test: लीड्स से कितनी अलग है एजबेस्टन की पिच? यशस्वी जायसवाल ने बताया
ENG vs IND 2nd Test: यशस्वी जायसवाल एजबेस्टन में शतक से चूक गए. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एजबेस्टन पिच की तुलना लीड्स से की और बताया की दोनों पिच में कितना अंतर है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई (बुधवार) से एजबेस्टन,बर्मिंघम में शुरू हो गया है. मैच के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद है. भारत की पहली इनिंग में ओपनर यशस्वी जासवाल 87 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. एक समय में यशस्वी जिस तरह से शतक की ओर बढ़ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वो इसे पूरा कर लेंगे लेकिन वो वहां तक नहीं पहुंच पाए और 87 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
जायसवाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने बर्मिंघम की पिच को लेकर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि लीड्स की तुलना में एजबेस्टन की पिच कितनी अलग है. जायसवाल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक (101 रन) लगाया था.
Yashasvi Jaiswal has made a 50+ score in every Test he's played against England – averaging 82.18 from 12 innings 💪 pic.twitter.com/BUJFbKSJBB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 2, 2025
एजबेस्टन की पिच को लेकर जायसवाल ने क्या कहा?
यशस्वी ने दोनों पिच की तुलना करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि लीड्स और यहां की पिच में काफी अंतर है. यहां की स्थिति वहां के मुकाबले थोड़ी अलग है.’ उन्होंने ये भी कहा कि वहां पर सीम-मूवमेंट ज्यादा था और यहां पर थोड़ा कम है. पिच पर उछाल की बात करते हुए जायसवाल ने कहा वहां उछाल ज्यादा था लेकिन यहां थोड़ा कम है. दोनों जगह की कंडीशन में भी काफी अतंर है.
एजबेस्टन में कैसा रहा पहले दिन का खेल?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल (87) और केएल राहुल (2) ओपनिंग करने आए थे. 9वें ओवर में 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, जब केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने जायसवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 31 रन के निजी स्कोर पर नायर भी चलते बने. चौथे नंबर पर कप्तान गिल उतरे, जिन्होंने यशस्वी के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 87 रनों के निजी स्कोर पर जायसवाल भी चलते बने. इसके बाद पंत आए लेकिन वह भी 25 रनों की छोटी पारी खेलकर आउट हो गए. पंत के आउट होने के कुछ ही देर बाद नीतीश रेड्डी (एक रन) भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिल और जडेजा ने दिन का खेल खत्म होने तक पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ी इस समय नाबाद है.
गेंदबाजी की बात करें तो क्रिस वोक्स को दो सफलता मिला. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स, शोएब बशीर और ब्रायडन कार्से ने एक-एक विकेट चटकाए. अब देखना होगा कि दूसरे दिन गिल और जडेजा पारी को कितना आगे बढ़ा पाते हैं.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND, 2nd Test: 25 रनों की पारी खेलकर पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज