ENG vs IND: इंग्लैंड टीम में 4 साल बाद लौटा खतरनाक गेंदबाज, टीम इंडिया के सामने 2 बड़ी मुसीबतें
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया तके सामने 2 मुसीबतें खड़ी हो गई हैं.

ENG vs IND: शुभमन गिल के सामने एक-एक करके कई चुनौतियां आ रही हैं. पहली चुनौती थी बतौर कप्तान पहला टेस्ट जीतने की, जिसमें वो फ्लॉप रहे. इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में 5 विकेट से हरा दिया. अब बारी दूसरे टेस्ट की है, जिसमें गिल के कंधों पर पहले टेस्ट की हार का बदला लेनी चुनौती होगी, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के सामने 2 बड़ी मुसीबतें खड़ी हो चुकी हैं. पहली ये कि जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मिस करे सकते हैं, जबकि दूसरी ये कि इंग्लैंड टीम में एक मैच विनर बॉलर लौट आया है.
पूरे 4 साल बाद टेस्ट टीम में उसकी वापसी हुई है, ये कोई और नहीं बल्कि जोफ्रा आर्चर हैं, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हैं और टीम इंडिया के लिए अगले टेस्ट में बड़ा खतरा बन सकते हैं. अगर वो दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में आते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए उनका सामना एक अग्रिनपरीक्षा होगा, क्योंकि घर में आर्चर के रिकॉर्ड बढ़िया हैं. अपने करियर के 13 टेस्ट मैचों में यह स्टार गेंदबाज 31.04 की औसत से 42 विकेट ले चुका है.
भारत के खिलाफ ही खेला था आखिरी मैच
ये वही जोफ्रा आर्चर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल पिच पर आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था. फिर वो इंजरी के चलते लंबे समय तक रेड बॉल से दूर रहे. जोफ्रा आर्चर टेस्ट में आखिर बार 24-25 फरवरी को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में नजर आए थे. इसके बाद से उन्होंने नेशनल टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला.
BREAKING: Jofra Archer is back in England's Test squad for the first time since February 2021! 🚨 pic.twitter.com/BsXJILOIez
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 26, 2025
टीम इंडिया के खिलाफ कैसा है जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड?
भारतीय टीम के खिलाफ आर्चर के आंकड़े बढ़िया हैं. 2 मैचों में उनके नाम 4 विकेट हैं. वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर 8 टेस्ट में उन्होंने 30 शिकार किए हैं. ये बताया है कि वो इंग्लैंड की सरजमीं पर कितने खतरनाक साबित होते हैं. उनका इंग्लैंड टीम में लौटना टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है.
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 20-24 जून 2025- पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
- 2-6 जुलाई 2025- दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन
- 10-14 जुलाई 2025- तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
- 23-27 जुलाई 2025- चौथा टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
- 31 जुलाई-4 अगस्त 2025- पांचवां टेस्ट, किंग्स्टन ओवल