---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 2nd Test: घर में ‘हीरो’, इंग्लैंड में ‘जीरो’, तीसरे टेस्ट से कटेगा बार-बार फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी का पत्ता?

ENG vs INd 2nd Test: इंग्लैंड दौरे पर गए करुण नायर अब तक तीन पारी खेल चुके हैं लेकिन इनके बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए. पढ़ें पूरी खबर..

Karun Nair

ENG vs INd 2nd Test: सालों की मेहनत, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार और फिर टीम इंडिया में सात साल बाद वापसी… लेकिन क्या करुण नायर के लिए यह वापसी एक अधूरी कहानी बनकर रह जाएगी? इंग्लैंड की जमीं पर करुण नायर अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 31 रन बनाकर आउट हो गये. इंग्लैंड में नायर की ये लगातार तीसरी नाकामी रही है.

2016 में तिहरा शतक जड़कर रातों-रात स्टार बने करुण नायर का करियर हमेशा ‘अगर और मगर’ के दायरे में फंसा रहा है. एक अद्भुत पारी के बाद भी उन्हें स्थायी जगह नहीं मिली. इस बार घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन लगता है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की इस कोशिश को इंग्लैंड की स्विंग ने जकड़ लिया है.

---Advertisement---

घरेलू मैदान पर शेर, विदेशी जमीन पर ढेर?

रणजी ट्रॉफी में जहां नायर का बल्ला गरजता है, वहीं विदेशी टेस्ट में अब तक उनकी बल्लेबाजी फीकी रही है. इस सीरीज में अब तक उन्होंने तीन पारियों में कुल 51 रन बनाए हैं, जो किसी भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए औसत से भी नीचे माना जाएगा, खासकर तब जब टीम इंग्लैंड जैसे चुनौतीपूर्ण हालात में जूझ रही हो.

---Advertisement---

बार-बार उजागर हुई नायर की कमजोरी

करुण नायर के पास क्लास है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ क्लास नहीं चलता. वहां लय, मानसिक मजबूती और हालात के अनुसार ढलने की क्षमता चाहिए. इंग्लैंड में जहां गेंद स्विंग और सीम करती है, वहां नायर की कमजोरी बार-बार उजागर हुई है. ऑफ स्टंप के बाहर ढीला खेल, गेंद की लाइन का सही अंदाज न लगा पाना और क्रीज पर टिकने की ललक का अभाव, ये सब उनकी असफलता के मुख्य कारण बनते जा रहे हैं.

टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला?

भारत के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है. तीसरे टेस्ट से पहले जब चयन को लेकर माथापच्ची होगी, तो करुण नायर का नाम खतरे में हो सकता है. कई खिलाड़ी बेंच पर बैठकर इंतजार कर रहे हैं. इन हालात में करुण नायर को मौका मिलना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि टेस्ट टीम में प्रदर्शन ही एकमात्र पासपोर्ट है.

करुण को कब तक मिलेगा मौका?

टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की ओर से खेलते हुए करुण ने दोहरा शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद सीरीज में वो तीन पारियों में 51 रन बनाए. करुण नायर के लिए ये वापसी एक नई शुरुआत हो सकती थी, लेकिन अब लग रहा है कि ये एक आखिरी मौका साबित हो सकता है. टेस्ट क्रिकेट में मौके कम मिलते हैं और अगर आप उन्हें पकड़ नहीं पाते तो फिर बाहर होने में भी समय नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, तोड़ दिया रोहित शर्मा का ये खास रिकॉर्ड, SENA देशों में बने हीरो

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.