ENG vs IND, 2nd Test: 25 रनों की पारी खेलकर पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
ENG vs IND, 2nd Test: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 25 रनों की पारी खेलकर शोएब बशीर के शिकार बन गए. हालांकि, वह इस छोटी सी पारी के दम पर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत बुधवार (2 जुलाई) से हो गई है. पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में 25 रन बनाकर आउट हो गए. स्पिनर शोएब बशीर ने उन्हें जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट करवाया. अपनी इस छोटी पारी के दौरान पंत ने एक चौके और एक छक्का लगाया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
एजबेस्टन में पंत के बल्ले से निकला एक छक्का, उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
83rd SIX FOR RISHABH PANT IN TEST CRICKET..!!! 👑 pic.twitter.com/IYWsuDdDj6
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
पंत ने टिम साउदी को पछाड़ा
एजबेस्टन में पंत के बल्ले से निकला हवाई शॉट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 31वां सिक्स था. उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 इनिंग में 30 छक्के लगाए हैं. अब पंत ने उनको पीछे छोड़ते हुए 24 इनिंग में 31 छक्के जड़ दिए हैं. पंत से आगे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का नाम है, जिन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 50 इनिंग में 34 छक्के लगाए हैं. ऐसे में पंत अगर अगली पारी में तीन छक्के और लगाते हैं तो वो इस टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 78 इनिंग में 3225 रन बनाए हैं. टेस्ट में पंत के नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में अब तक 83 चौके निकले हैं, जिसमें उन्होंने 31 छक्के सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका शानदार रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड में गरज रहा गिल का बल्ला, लीड्स के बाद एजबेस्टन में ठोकी सेंचुरी