IND vs ENG: 430 रन बनाने के बाद शुभमन गिल कर बैठे ये बड़ी गलती, BCCI की 250 करोड़ की डील का अब क्या होगा?
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुभमन गिल की पारी घोषित करते वक्त की एक तस्वीर पर बवाल मच गया है. गिल पर एक नियम तोड़ने का आरोप लगा है. यहां जानिए क्या है पूरा मामला?

IND vs ENG, Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल खूब गद्दर काटा. गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक (269 रन) जड़ने के बाद, दूसरी पारी में भी 161 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया. गिल ने इस मैच के दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए और एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए.
हालांकि, 430 रन बनाने के बाद कप्तान गिल एक बड़ी गलती कर बैठे, जिससे BCCI की 250 करोड़ की डील खतरे में पड़ गई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया है और गिल पर एक बड़ा नियम तोड़ने का आरोप लगा है. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला? और गिल ने कौन सा नियम तोड़ा है?
गिल ने Adidas की जगह Nike की पहनी किट
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन इस विवाद ने जन्म लिया, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल की पारी घोषित करते वक्त की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में गिल काले रंग की Nike की किट पहने दिखाई दे रहे हैं, जबकि इस समय BCCI का किट स्पॉन्सर Adidas है. अब इसी बात पर बवाल मच गया है. सवाल उठ रहे हैं कि गिल का Adidas की जगह Nike की किट पहनना सही था या गलत?
Do we have different sponsorship for main jersey and other jersey? I see Akashdeep with Adidas and Gill with Nike. As such I don't care hut just curious. #INDvsENG #INDvsENGTest #ENGvIND #ENGvsIND @rohitjuglan @RevSportzGlobal @gargiraut15 pic.twitter.com/dWvGe4OFL9
---Advertisement---— Cricket Vibes_Arjav (@IamArjav) July 6, 2025
क्या गिल ने तोड़ा नियम?
लीड्स टेस्ट के दौरान शुभमन गिल सफेद मौजे की जगह काले मौजे पहन कर मैदान पर उतरे थे, जो आईसीसी के नियम के खिलाफ था. हालांकि, इस गलती पर गिल को कोई सजा नहीं मिली. अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर Addidas है तो शुभमन गिल ने Nike क्यों पहनी? क्या ये नियमों के खिलाफ है?
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक थ्योरी ये भी है कि शुभमन गिल Nike के ब्रांड एंबेस्डर हैं, तो वह उसके किट पहन सकते हैं. इसपर कोई विवाद जैसा कुछ नहीं है. इसलिए इस मामले में गिल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती.
Will Adidas fine Gill for donning Nike here?
— Karan Khera 👋 (@karank_) July 5, 2025
I know the inner is a personal gear and not part of the kit that Adidas provides, but back in 2006-07, Ganguly was penalised for sporting a Puma headband when the Nike was the kit sponsor. pic.twitter.com/Q7tklZDxkU
दांव पर 250 करोड़ से ज्यादा की डील
गौरतलब है कि साल 2023 में BCCI ने टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर के लिए Adidas के साथ 250 करोड़ से भी ज्यादा की डील की थी. ये डील अगले 5 साल यानी 2028 तक के लिए की गई थी. इससे पहले Nike टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर था, लेकिन बीसीसीआई और Nike की डील 2020 में ही खत्म हो गई थी.
ऐसे में अब Adidas शुभमन गिल के Nike किट सवाल खड़े कर सकता है. इस मामले में एडिडास कोर्ट भी जा सकता है और वो चाहे तो बीसीसीआई के खिलाफ नोटिस भी जारी कर सकता है. जाहिर है इससे डील पर भी असर पड़ सकता है.
Shubhman Gill declares the innings…
— Aman Gulati 🇮🇳 (@iam_amangulati) July 6, 2025
and maybe his next big brand deal too.#Adidas is on the jersey but #Nike stole the frame.#JustSaying @sjlazars @manishasinghal @ErikaMorris79 @rpramodhkumar pic.twitter.com/48m5MC3m8u
एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने रखा 608 रनों का लक्ष्य
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह भारत ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इस टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली बार 1000 रन का आंकड़ा भी पार किया, जिसमें अकेले शुभमन गिल ने 430 रन जोड़े. भारत ने पहली पारी में गिल के 269 रनों के बदौलत 587 रन बनाए थे.