ENG vs IND 2nd Test: इस ‘प्लान’ के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेले जसप्रीत बुमराह, कप्तान गिल ने खोला राज
ENG vs IND 2nd Test: जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने इसको लेकर कहा कि उन्हें अगले मैच में उतारा जाएगा, इसी कारण से उन्हें आराम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज (02 जुलाई) से एजबेस्टन में शुरू हो गया है. इंग्लिश टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है. टॉस के बाद जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आई तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं शामिल था. कप्तान गिल ने बुमराह के इस मुकाबले में ना खेलने की वजह बताई है. आइए जानते हैं क्यों इस मैच में बुमराह को आराम दिया गया है.
NO KULDEEP & BUMRAH IN THE PLAYING 11…!!!! pic.twitter.com/lN2anWQAQL
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
एजबेस्टन में बुमराह प्लेइंग 11 से क्यों हुए बाहर?
गिल ने बुमराह को लेकर कहा, ‘वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ये फैसला लिया गया है. हमारे लिए ये मुकाबला अहम है. लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, जहां पिच में ज्यादा मदद मिल सकती है, इसलिए हमने तय किया कि वहां उनका इस्तेमाल करेंगे.’ कप्तान गिल से बयान से स्पष्ट है कि टीम मैनेजमेंट उनको इस मुकाबले में आराम देकर लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले में उनको टीम में जगह देगी.
बुमराह को लेकर पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है. लेकिन पिछले दिनों टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने स्पष्ट किया था कि बुमराह दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन आखिरी फैसला टॉस के वक्त लिया जाएगा.
लीड्स में कैसा था बुमराह का प्रदर्शन?
लीड्स टेस्ट में जसप्रित बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि, दूसरी इनिंग में विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे.
एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें:- ICC Rankings: दूसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को आईसीसी से मिला बड़ा इनाम, रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर