---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: टेस्ट में Team india के लिए बड़ा ‘खतरा’ रहे हैं यह 5 धुरंधर, जो रूट इतिहास रचने के बेहद करीब

Most runs in Tests against India: टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की मजबूत टीमों में शुमार है. इसके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन 5 दिग्गज ऐसे रहे, जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ रनों का अंबार लगाया है. आइए जानते हैं इनके बारे में....

Most runs in Tests against India
Most runs in Tests against India

Most runs in Tests against India: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की धूम है. पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया आज एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेलने उतरने वाली है. कुछ ही देर में टॉस होगा. इस मुकाबले में जो रूट एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास वो मुकाम हासिल करने का मौका है, जो भारत के खिलाफ कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया है.

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जो रूट अगर एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में 73 रन बना लेते हैं तो वो टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रनों का आंकड़ा छू लेंगे. यह रिकॉर्ड बनना तय समझिए. इसके साथ ही वो उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट के बेताज बादशाह बन जाएंगे, जो हमेशा से ही भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे हैं.

---Advertisement---

वो 5 दिग्गज, जो टेस्ट में भारत के लिए रहे सबसे बड़ा खतरा

1. जो रूट- इंग्लैंड के इस दिग्गज ने 31 मैचों में 2927 रन बनाए  हैं. रूट भारत के खिलाफ 10 शतक और 12 अर्धशतक जमा चुके हैं.

---Advertisement---

2. रिकी पोंटिंग– ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व दिग्गज कप्तान भारत के खिलाफ हमेशा ही अच्छा खेला. अपने करियर के 29 टेस्ट में उन्होंने 54.36 के औसत से 2555 रन बनाए हैं, जिनें 8 शतक और 12 अर्धशतक थे.

3. एलेस्टेयर कुक- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुक भी भारत के लिए टेस्ट में बड़ा खतरा रहे, वो जब-जब टीम इंडिया के खिलाफ उतरे तब-तब उन्होंने बल्ले से कमाल किया. 30 मैचों में उनके नाम 47.66 की औसत से 2431 रन हैं. जिसमें 7 शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं.

4. स्टीव स्मिथ– ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित होते हैं. ये खिलाड़ी अब तक 24 मैचों में 2356 रन ठोके चुका है. उनके नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 शतकों का रिकॉर्ड भी दर्ज है. स्मिथ ने 52.82 के

5. क्लाइव लॉयड– टीम इंडिया के खिलाफ जब भी ये खिलाड़ी उतरता था तो उसे आउट करना बेहद मुश्किल रहता था. लॉयड ने 28 मैचों में 58.60 की औसत से 2344 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 12 फिफ्टी भी शामिल रहीं. 

ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: टीम इंडिया की Lady MS Dhoni ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चौंक गई दुनिया

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप महामुकाबले की तारीख आई सामने! इस मैदान पर होगी भिड़ंत?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.