ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, तोड़ दिया रोहित शर्मा का ये खास रिकॉर्ड, SENA देशों में बने हीरो
Yashasvi Jaiswal Record: एजबेस्टन टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन ठोके हैं. इस बढ़िया पारी के दम पर उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़े मामले में पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं.

Yashasvi Jaiswal Record: टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल कमाल पर कमाल किए जा रहे हैं. इंग्लैंड टूर पर गए इस खिलाड़ी ने पहले मैच में शतक जमाया था, अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 87 रनों की बढ़िया पारी खेली है. वो शतक से 13 रन दूर रह गए. उन्होंने 13 चौकों की दम पर टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिलाई. इस तूफानी पारी के दम पर उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
यशस्वी जायसवाल अब SENA देशों में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा बार 50+ लगाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल चुके हैं. सेना देशों से मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया है. इन देशों के खिलाफ रोहित ने अपने करियर में 4 फिफ्टी प्लस स्कोर किए थे. जबकि जायसवाल 5 बार ये कमाल कर चुके हैं.
जायवाल ने 17 पारियों में किया ये कमाल
SENA देश में रोहित के बतौर ओपनर बढ़िया आंकड़े हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 6 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 44.54 के औसत से 490 रन किए थे. ऑस्ट्रेलिया में भी ओपनर के तौर पर एक फिफ्टी जमाई है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में रोहित शर्मा पचासा जड़ चुके थे. रोहित ने 18 पारियों में 4 बार 50 प्लस स्कोर किया था, जबकि जायसवाल ने सिर्फ 17 इनिंग में ही ये कमाल कर दिया है.
टीम इंडिया की बढ़िया शुरुआत
इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जयसवाल बढ़िया रंग में दिख रहे हैं. पहला मैच लीड्स में हुआ था, जिसकी पहली इनिंग में जायसवाल ने 101 रन किए थे. हालांकि उस मैच में भारत को 5 विकेट से हार मिली थी. आज दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में शुरु हुआ है.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बढ़िया शुरुआत और शतक से 13 रन दूर रह गए. खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने 87 रनों की पारी में 13 चौके लगाए.
QUICKBYTE :
— Cricket.com (@weRcricket) July 2, 2025
Yashasvi Jaiswal now has more 50-plus scores (5) as an OPENER in SENA countries than Rohit Sharma (4). pic.twitter.com/o8TIdusTYI
ऑस्ट्रेलिया में भी जलवा दिखाया था
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड टूर से पहले आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे. चहां उन्होंने पांच मैचों में 1 शतक और 2 फिफ्टी जमाई थीं. कुल 391 रन किए थे. उस दौरे पर जायसवाल के बल्ले से पर्थ में 161 रनों की बढ़िया निकली थी. फिर मेलबर्न में वो पहली पारी में 82 जबकि दूसरी इनिंग में 84 रन बनाकर आउट हुए थे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी पहुंचे
यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर एक और कमाल किया है. वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं. उन्होंने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. अब तक जायसवाल इस टीम के खिलाफ 12 पारियों में 7 बार 50 या उससे ज्यादा रन कर चुके हैं. इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (20 बार), रोहित शर्मा (8 बार), और मुंगनहल्ली सिम्हा (6 बार) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test Day 1 Live Score: यशस्वी-गिल ने संभाली भारतीय पारी, टीम का स्कोर 150 के पार
ENG vs IND: क्रिकेट जगत ने 10 दिन में खो दिए 3 सितारे, टीम इंडिया ने ऐसे दी श्रद्धांजलि