ENG vs IND: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. जहां पर इंडिया ए के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन अब नए कप्तान गौतम गंभीर और हेड कोच शुभमन गिल के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अब टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग 11 बनाने में बहुत ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ेगी.
– Fifty by Yashasvi Jaiswal.
– Fifty by Abhimanyu Easwaran.
– Fifty by Dhruv Jurel.
– Fifty by Nitish Kumar Reddy.
Incredible batting efforts by India A batters in the first unofficial Test match. 🇮🇳 pic.twitter.com/hhUHdBqdIC---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2025
टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी
इंडिया ए के लिए करुण नायर ने पहली पारी में 204 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही उनकी जगह प्लेइंग 11 में पक्की हो गई है. ऐसे में अब साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक ही प्लेइंग 11 में खेल सकता है. साई सुदर्शन ने जहां आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है, तो वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है. ईश्वरन ने पहली पारी में 8 रन तो वहीं दूसरी पारी में 68 रन बनाए हैं. ऐसे में अब कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर के पास बड़ी चुनौती होगी की वो प्लेइंग 11 में किसे मौका देंगे.
ये भी पढ़ें: ENG vs WI 3rd ODI: इधर होना था टॉस, उधर ट्रैफिक में फंस गई ये टीम, इंतजार करने में जुटे अंपायर
ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी भी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी भी ऋषभ पंत टीम की पहली पसंद बने हुए हैं, लेकिन ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन देखकर मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ गई. ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 94 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए हैं. अब कप्तान गिल अनुभव या फॉर्म में किसे चुना. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने भी दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए. जबकि पहली पारी में 7 रन जोड़े थे. रेड्डी ने गेंद के साथ भी 1 विकेट अपने नाम किया. हालांकि कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल मुकाबले से पहले होगी ‘ट्रिब्यूट सेरेमनी’, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्मेंस