---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND 3rd Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत ने गंवाए 4 विकेट, जीत के लिए चाहिए 135 रन

ENG vs IND 3rd Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए हैं जीत के लिए मैच के पांचवें दिन 135 रन चाहिए.

IND vs ENG
IND vs ENG

ENG vs IND 3rd Test Day 4 Highlights: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 17.4 ओवर्स में 4 विकेट 58 रन बना लिए हैं. अब भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए. इससे पहले इंग्लैंड दूसरी पारी 192 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

इसके बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई और शुरुआत में ही झटका लगा. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर 14, शुभमन गिल 6 और आकाशदीप 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब यह टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार है.

---Advertisement---

23:05 (IST) 13 Jul 2025
चौथे दिन का खेल समाप्त

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स होने तक भारत ने दूसरी पारी में 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. आखिरी गेंद पर आकाशदीप को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया. उन्होंने 1 रन बनाए. केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. बता दें कि, इंग्लैंड और भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थीं, दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 10 विकेट पर 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था.

Stumps on Day 4 at Lord's 🏟️#teamindiahttps://t.co/X4xIDiSUqO#engvindpic.twitter.com/ENXq8fudEJ

— BCCI (@BCCI) July 13, 2025

22:48 (IST) 13 Jul 2025
कप्तान गिल लौटे पवेलियन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. गिल सिर्फ 9 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने. भारत ने 53 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.

22:32 (IST) 13 Jul 2025
भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. करुण नायर 33 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. नायर को ब्रायडन कार्स ने आउट किया. भारत ने 41 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.

21:40 (IST) 13 Jul 2025
यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन

भारत को दूसरी पारी के दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. भारत ने सिर्फ 5 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है.

21:34 (IST) 13 Jul 2025
भारत की दूसरी पारी शुरू

इंग्लैंड को 192 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स पहला ओवर करने आए हैं.

21:22 (IST) 13 Jul 2025
192 पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी का अंत हो गया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटाकाए. अब भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे.

21:06 (IST) 13 Jul 2025
इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा

इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर चुका है. जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स को बोल्ड किया. वोक्स 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 185 रन हो गया है.

20:48 (IST) 13 Jul 2025
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

बेन स्टोक्स का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने एक और विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने आते ही ब्रायडन कार्स को बोल्ड कर दिया. कार्स सिर्फ 1 रन बना सके.

20:44 (IST) 13 Jul 2025
बेन स्टोक्स लौटे पवेलियन

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पवेलियन लौट गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स को आउट किया. स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 181 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिया है.

20:15 (IST) 13 Jul 2025
दूसरे सेशन का खेल खत्म

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है. टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं. दूसरे सेशन में भारत को 2 विकेट मिले. दोनों विकेट वाशिंगटन सुंदर ने चटकाए. उन्होंने जो रूट और जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजा.

19:55 (IST) 13 Jul 2025
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. वाशिंगटन सुंदर ने जेमी स्मिथ को आउट किया. स्मिथ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने 164 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिया है.

19:41 (IST) 13 Jul 2025
इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर ने जो रूट को आउट कर भारत को एक और बड़ी सफलता दिलाई. रूट 96 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का स्कोर अभी 5 विकेट 155 रन है.

18:45 (IST) 13 Jul 2025
इंग्लैंड की बढ़त 100 के पार

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने 100 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने दूसरे पारी में अब तक 4 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. फिलहाल जो रूट 30 रन और बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

18:17 (IST) 13 Jul 2025
दूसरे सेशन का खेल शुरू

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. फिलहाल जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17:37 (IST) 13 Jul 2025
भारत के नाम रहा पहला सेशन

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है. पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट चटकाए. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. फिलहाल जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17:22 (IST) 13 Jul 2025
भारत को मिली चौथी सफलता

आकाश दीप ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. आकाश ने हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा. ब्रूक 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 87 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.

16:46 (IST) 13 Jul 2025
नीतीश ने जैक क्रॉली को किया चलता

नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया है. क्रॉली 22 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 50 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया है.

16:30 (IST) 13 Jul 2025
भारत को मिली दूसरी सफलता

मोहम्मद सिराज ने भारत को एक और सफलता दिला दी है. सिराज ने ओली पोप को पवेलियन भेज दिया है. पोप सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 42 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है.

16:02 (IST) 13 Jul 2025
सिराज ने बेन डकेट को भेजा पवेलियन

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिला दी है. डकेट ने 11 गेंद पर 12 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर दूसरी पारी में 5.5 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन है.

15:30 (IST) 13 Jul 2025
चौथे दिन का खेल शुरू

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. मोहम्मद सिराज के हाथों में नई गेंद है. उनके सामने बेन डटेक हैं, जिन्हें अभी खाता खोलना बाकी है.

14:55 (IST) 13 Jul 2025
लॉर्ड्स टेस्ट मैच का चौथा दिन

लॉर्ड्स टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत और इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो चुकी है. दो दिन का खेल शेष बचा हुआ है. आज इंग्लैंड की टीम दो रन से आगे खेलना शुरू करेगी. इंग्लैंड इस समय 2 रन की बढ़त हासिल कर ली है. बेन डकेट ने अपना खाता नहीं खोला है.

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.