लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स होने तक भारत ने दूसरी पारी में 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. आखिरी गेंद पर आकाशदीप को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया. उन्होंने 1 रन बनाए. केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. बता दें कि, इंग्लैंड और भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थीं, दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 10 विकेट पर 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था.
Stumps on Day 4 at Lord's 🏟️#teamindiahttps://t.co/X4xIDiSUqO#engvindpic.twitter.com/ENXq8fudEJ
— BCCI (@BCCI) July 13, 2025